Rajasthan Election 2023 गौरव वल्लभ ने पीएम के बयान का किया पलटवार, जानें क्या है पूरा मामला
Rajasthan Election 2023
सोमवार को पीएम मोदी(Rajasthan Election 2023) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। अब पीएम के उसी बयान को लेकर सियासत काफी तेज होती हुई नजर आ रही है। कांग्रेस नेता और राजस्थान उदयपुर प्रत्याशी गौरभ वल्लभ ने पीएम के इसी बयान पर निशाना साधते हुए प्रतिक्रिया साझा की है।
गौरव वल्लभ ने पीएम पर साधा निशाना
बता दें कि एक रैली को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बयान जारी किया था। इस बयान पर कांग्रेस प्रत्याशी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजस्थान में सीएम ने सभी SP से यह कह रखा है कि कोई भी FIR लिखाने आए तो उसकी FIR जरुर दर्ज होनी चाहिए। इसीलिए हमारे पास ये नंबर हैं लेकिन अन्य राज्यों में, अगर बड़े अपराध होते भी हैं तो शायद ही कोई एफआईआर दर्ज की जाती है। हम कभी भी दुष्कर्म करने वालों के साथ खड़े नहीं होते हैं लेकिन BJP हमेशा ऐसे लोगों के साथ खड़ी रही है। महिलाओं और बेटियों के साथ नहीं।
बृजभूषण शरण सिंह का दिया उदहारण
अपने इस बयान में गौरव वल्लभ ने बृजभूषण शरण सिहं का उदहारण देते हुए कहा कि क्या हम बृजभूषण सिंह को भूल सकते हैं? पदक विजेता बेटियों ने कहा कि भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने उनका दुष्कर्म किया लेकिन प्रधानमंत्री उन बेटियों के साथ खड़े नहीं हुए, वह बृजभूषण सिंह को बचाने में लगे थे। प्रधानमंत्री जी आप उन पदक विजेता बेटियों के साथ क्यों नहीं खड़े हुए? आपने उसको बचाने में पूरी ताकत लगा दी।
यहां जानें पूरा मामला
20 नवंबर सोमवार को पीएम मोदी राजस्थान में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे, इस रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध में प्रदेश को नंबर वन बना दिया है। उन्होने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री कहते है कि महिलाओं द्वारा दर्ज करवाई गई FIR फर्जी है। उन्होने कहा कि क्या कभी हमारे देश की माताएं- बहने कभी ऐसा कर सकती है क्या? वहीं पीएम के इसी बयान पर कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी के बयान का पलटवार किया है।
यह भी पढ़े:Rjasthan Election 2023 होम वोटिंग के लिए आखिरी दिन आज, इन मतदाताओं को मिलेगा लाभ