उदयपुर की घटना पर राजस्थान CM बोले- पुलिस ने किया अच्छा काम

राजस्थान CM अशोक गहलोत (Rajasthan CM on Udaipur incident) ने कहा कि उदयपुर की घटना से प्रदेश ही नहीं पूरा देश हिल गया है। हम प्रदेशवासियों से बार-बार अपील कर रहे हैं कि उसकी कोई माफी नहीं है। पुलिस ने अच्छा काम किया कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लिया। पुलिस ने रात भर में पता कर लिया कि यह एक अंतर्राष्ट्रीय मामला है..आतंक का मामला है। NIA मामले की जांच कर रही है और हम उनका सहयोग करेंगे।
उदयपुर की घटना से प्रदेश ही नहीं पूरा देश हिल गया
वहीं इससे पहले राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैयालाल के बेरहमी से मर्डर के बाद आज गमगीन परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए गुरुवार को सीएम अशोक गहलोत उनके घर पहुंचे है। जिसके बाद उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बढ़ाया। हालांकि इस घटना के बाद जहां उदयपुर समेत पूरे देश के अंदर कन्हैयालाल को जल्द से जल्द न्याय मिले उसे लेकर चारो तरफ अब आवाज तेजी से उठने लगी है।
सीएम गहलोत ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ
इसी के साथ सीएम गहलोत ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए 51 लाख रुपयों का चेक सौंपा और कन्हैया के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। सीएम गहलोत ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है और हर संभव मदद की जाएगी। हालांकि उदयपुर हत्याकांड की जांच अब एनआईए कर रही है। गुरुवार को भी एनआईए और एसआईटी आरोपियों से पूछताछ करेगी।
सर्व समाज की ओर से मौन जुलूस निकाला गया
उदयपुर में निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को सर्व समाज की ओर से मौन जुलूस निकाला गया है। बता दें इस जुलूस में हजारों लोग शामिल हुए। हजारों लोगों ने टाऊन हॉल से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई। इसी के साथ कलेक्ट्रेट से लौटते समय दिल्ली गेट चौराहे पर कुछ युवकों ने पथराव कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा। हालांकि लोगों ने हत्या के विरोध में लोग हाथों में तिरंगा और भगवा झंडा लेकर सड़क पर उतरे।