Rajasthan CM: अब नहीं चलेगी अपराधियों की अप्रोच, राजस्थान में अपराध को लेकर बोलें CM भजनलाल शर्मा
Rajasthan CM Bhajanlal Sharma
राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा(Rajasthan CM Bhajanlal Sharma) इन दिनों बिकानेर दौरे पर हैं। आपको बता दें कि बिकानेर में पहुंच कर उन्होनें अपराधियों को सख्त हिदायत दी है। दरअसल शनिवार को सीएम भजनलाल शर्मा जनसभा कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए बिकानेर पहुंचे थे। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपराधियो के खिलाफ बड़ा बयान दिया है।
अपराधियों को नहीं बख़्शा जाएगा
विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए CM
शनिवार को सीएम भजन लाल शर्मा इस विकसित भारत संकल्प यात्रा में सामिल होने के लिए जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होनें कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए केंद्र की भाजपा सरकार के कार्यों का उल्लेख किया। CM ने पीएम मोदी के देश के प्रति सपने को लेकर कहा कि इस देश की महिला सशक्त बने, यह मोदी जी का सपना है. हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिलेगा. सीएम ने कहा कि पीएम उज्ज्वला योजना में राजस्थान पहले स्थान पर है.स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी राजस्थान की स्थिति बेहतर है. प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र से आम मरीज़ को राहत मिल रही है. पीएम जीवन ज्योति योजना का लाभ मिला है. बीकानेर में पांच लाख लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई है।
संकल्प पत्र को समय से पहले किया पूरा
इस जनसभा के दौरान सीएम भजन लाल शर्मा ने अर्जुन राम मेघवाल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि पार्टी के संकल्प पत्र को समय से पहले पूरा करने का वादा है। साथ ही प्रदेश में चल रहे पेपर लीक मामले पर सीएम बोले कि इसे कंट्रोल करने के लिए पहल शुरु कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: MP News: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बोले CM मोहन यादव, ‘अयोध्या में राम का मंदिर नहीं बनेगा तो किसका बनेगा’
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar