राजस्थान में बीजेपी की जातियों को साधने की कोशिश, पार्टी ने दिया जवाब

Bhajan Lal Sharma

PC: ANI

Share

Rajasthan CM: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) को सरकार की कमान सौपने का एलान किया है. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाक़ात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया.

भजनलाल शर्मा की सरकार में दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम होंगे. इस फ़ैसले को कई लोग बीजेपी की ओर से सभी जातियों को साधने की कोशिश के तौर पर देख रहे हैं.

Rajasthan CM: ब्राह्मण, ओबीसी, दलित से.. 2024 जीतेंगे

भजनलाल शर्मा ब्राह्मण समाज से आते हैं. छत्तीसगढ़ में आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को सूबे के मुखिया के तौर पर चुना गया तो वहीं मध्य प्रदेश में ओबीसी समुदाय से आने वाले मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया. आज राजस्थान में भजनलाल शर्मा के नाम का एलान हुआ तो सवर्णों को खुश करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

राजस्थान की ही बात करें तो दीया सिंह राज घराने से आती हैं और प्रेमचंद बैरवा दलित समुदाय से आते हैं.

इनके नाम के एलान के बाद पत्रकारों ने बीजेपी के सीनियर विधायक किरोड़ी लाल मीणा से यही सवाल किया.

पत्रकारों ने पूछा कि राजपूत, ब्राह्मण और दलित नेताओं के जरिए क्या ये जातियों को साधने की कोशिश है?

36 कौम वाला चेहरा भाजपा के पास

इस पर मीणा ने कहा, “हमें जाति को साधने की ज़रूरत नहीं. हमारे पास सबसे बड़ा चेहरा 36 कौम का है, नरेंद्र मोदी. उनके नाम पर हम तीन राज्यों में जीत गए. आगे 2024 में भी जीतेंगे.”

ये भी पढ़ें: भजनलाल शर्मा कैसे चुने गए Rajasthan के सीएम, राजनाथ सिंह ने बताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें