Rajasthan Chunav: राजस्थान में ‘सत्ता का संग्राम’, नेता चुनें ऐसा…जो आए जनता के काम

Rajasthan Chunav: राजस्थान विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। और अपने वादों का पिटारा खोल दिया है। जिसका परिणाम अब तो वोटिंग बाद ही देखने को मिलेगा।
सुबह से जारी मतदान
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सुबह 7 बजे से ही वोटिंग का दौर जारी है। अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल करने को लेकर बड़ी संख्या में वोटर पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। सूबे में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी पार्टी बीजेपी के बीच है।
राज्य में 200 नहीं 199 सीट पर हो रहा मतदान
बात दें कि राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं। लेकिन आज 199 सीटों पर ही मतदान हो रहा। ऐसे में कई लोग हैं जिनके मन में ये सवाल उठ रहा कि आखिर 199 असेंबली सीट पर ही वोटिंग क्यों हो रही। ऐसा क्या हुआ कि 200 विधानसभा वाले राज्य में एक सीट पर मतदान नहीं कराया जा रहा। दरअसल कांग्रेस कैंडिडेट गुरगुमीत सिंह कुन्नर की निधन से एक सीट पर वोटिंग टली है। क्योंकि कांग्रेस कैंडिडेट गुरगुमीत सिंह कुन्नर श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार है। उनके निधन की वजह से उस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है।
चुनाव में किन दिग्गज नेताओं की होगी आपस में टक्कर
इस बार के राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस से कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है। बीजेपी और कांग्रेस के बड़े ऐसे नेता हैं जिनकी जीत और हार पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं। राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं। बीजेपी ने अब तक इनमें से 124 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। जबकि कांग्रेस 76 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। जानिए इस लिस्ट में किस किसका नाम है।
बीजेपी उम्मीदवार कांग्रेस उम्मीदवार
प्रोफेसर महेंन्द्र सिंह राठौर अशोक गहलोत
अनूपगढ़ संतोष बावरी
पीलीबंगा धर्मेन्द्र मोची
नोहर अभिषेक मटोरिया अमित चाचाण
खाजूवाला गोविंद राम मेघवाल
बीकानेर पूर्व सिद्धि कुमारी
कोलायत भंवर सिंह भाटी
जानें कैसे चुने अपना नेता
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग आज सुबह से जारी है। अगर आप इस चुनाव के जरिए अपने लिए सही नेता चुनना चाहते है, तो इन बिंदूओं पका खासा रखे ध्यान।
- चुनाव लड़ रहे नेता पर कोई अपराधिक दाग न लगा हो
- उस नेता की छवि सही हो , जिसने जनता के हित मे काम किया हो
- नेता में संविधान के प्रति आस्था हो, जो देश की उन्नति में सयोग करें
FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar