Rajasthan : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, अनजान नंबर से आया फोन

Madan Rathod
Rajasthan : राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष मदन राठौड़ को जिस समय धमकी भरा फोन आया तो उस दौरान वो दिल्ली में थे। फोन करने वाले शख्स ने अपशब्दों का भी प्रयोग किया।
राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ को शुक्रवार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार एक अज्ञात शख्स ने फोन पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। अध्यक्ष मदन राठौड़ को जिस वक्त धमकी भरा फोन आया तो वह दिल्ली में थे। बताया जा रहा है कि उन्हें शुक्रवार की सुबह 11:30 बजे किसी अनजान फोन नंबर से चार से पांच बार फोन आया।
गोली मारने की धमकी दी
राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ अभी दिल्ली में ही हैं। सत्ताधारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी की सूचना के बाद पुलिस महकमे में पूरी तरह से हड़कंप मच गया। इस बारे में शिकायत पार्लियामेंट स्ट्रीट में की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा, ”उस व्यक्ति ने मुझे फोन किया और मुझे गोली मारने की धमकी दी।
जानकारी लेने के लिए राठौड़ से संपर्क
राठौड़ ने आगे जानकारी देते हुए कहा, ‘जैसे ही उन्होंने फोन उठाया, फोन करने वाले ने उन्हें गाली देना शुरू कर दिया और कहा कि वह उन्हें गोली मार देगा। पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है। इस घटना के बाद राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल और पार्टी के कई अन्य नेता घटना की जानकारी लेने के लिए राठौड़ से संपर्क किया।
कई मोबाइल बरामद किए गए
दिल्ली पुलिस धमकी देने के पूरे मामले की तहकीकात कर रही है। इससे पहले जुलाई महीने में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। इस मामले में जांच के बाद पता चला था कि सीएम को जेल से धमकी दी गई थी। दौसा जेल से धमकी भरा फोन आया था। कैदी की पहचान दार्जिलिंग निवासी के तौर पर की गई थी। बाद में पुलिस ने दौसा जेल में छापेमारी की थी, जिसमें जेल से कई मोबाइल बरामद किए गए थे।
यह भी पढ़ें : PM Modi : पीएम नरेंन्द्र मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा-नकारे गए नेता सदन को बाधित करते हैं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप