Rajasthan: बीजेपी विधायक किरोड़ी लाल मीणा बोले- सरप्राइज़ के लिए तैयार रहें
सोमवार को मध्य प्रदेश को मोहन यादव के रूप में नया मुख्यमंत्री मिल गया. अब बारी राजस्थान की है. राजस्थान को भी आज नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा. हाल में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया है. बीजेपी ने 199 में से 115 सीटें हासिल की हैं.
आज जयपुर में बीजेपी के नए चुने गए विधायकों की बैठक होनी है. नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान भी इसी बैठक में होगा. इस बैठक में रक्षा मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता राजनाथ सिंह समेत केंद्रीय पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे.
मुख्यमंत्री पद के लिए कई नाम चल रहे हैं. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम भी है.
मुख्यमंत्री पद के लिए एक नाम किरोड़ी लाल मीणा का भी है.
हालांकि, मीणा ने दावा किया है कि राजस्थान में भी कोई सरप्राइज़ देखने को मिलेगा.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, “आपके अनुमान छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में ग़लत साबित हुए. आपको सरप्राइज़ के लिए तैयार रहना चाहिए. “
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय और मध्य प्रदेश में मोहन यादव को सीएम पद के लिए चुना है. कई लोगों के लिए ये दोनों नाम एक सरप्राइज़ के तौर पर सामने आए.