RAIN IN DEHRADUN: मूसलाधार बारिश से कई घरों में घुसा पानी, पढ़ें पूरी ख़बर

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से कोहराम मचा हुआ है। जिस कारण प्रदेश में नदियां उफान पर आ गई हैं। गंगा, यमुना सहित प्रदेश की सभी प्रमुख नदियां खतरे के निशान के पास बह रही हैं और नदियों के किनारे रह रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
भारी बारिश से लोगों के डूबे मकान बता दें कि बीते सोमवार (10 जुलाई) रात को हुई भारी बारिश से शिमला बाईपास के कई इलाकों में जल भराव हो गया, सबसे ज्यादा नया गाँव और भूडपुर में जल भराव हुआ जिस कारण से बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया और मकान डूबने लगा।
जिलाधिकारी सोनिका ने किया मौके पर निरिक्षण भारी बारिश ने लोगों को पूरी रात डरा कर रखा था कि लोग घबराकर चीखने लगे तो कुछ लोग छत पर चढ़ गए तो कुछ लोगों ने घर छोड़कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस घटना की जानकारी जिलाधिकारी सोनिका को दी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने मौके पर राहत बचाव का कार्य किया। साथ ही जिलाधिकारी सोनिका खुद मौके का निरिक्षण कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा दिए और लोगों से भी बातचीत की।
रिपोर्ट – सोनम