अयोध्या को वैश्विक मानचित्र पर प्रस्तुत करने में रेलवे की बड़ी भूमिका: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी नाम के साथ अगर कहीं सर्वाधिक कोई नाम प्रयोग हुआ है तो वह ‘राम’ है, जो सामान्य लोक-जीवन में दिखने वाले भगवान श्री राम जी के प्रति श्रद्धा व अनुराग भाव को प्रदर्शित करता है। जन-जन के राम हैं, हमारे रोम-रोम में प्रभु श्री राम जी बसे हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी की नगरी अयोध्या में राष्ट्रपति मा. श्री राम नाथ कोविंद जी का मैं हृदय से स्वागत व अभिनंदन करता हूं।
अयोध्या को वैश्विक मानचित्र पर प्रस्तुत करने में रेलवे की बड़ी भूमिका: मुख्यमंत्री
आगे सीएम बोले कि अयोध्या को वैश्विक मानचित्र पर प्रस्तुत करने में रेलवे की बड़ी भूमिका है। 05 शताब्दियों के एक लंबे इंतजार के बाद प्रधानमंत्री जी की अनुकंपा व उनके प्रयास से अयोध्या में भगवान श्री राम जी के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। आज मा. राष्ट्रपति द्वारा रामायण कॉन्क्लेव व अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है।
उन्होंने कहा कि राम जन-जन के हैं। वह व्यापक आस्था के प्रतीक हैं। अगर किसी भी नाम के आगे सर्वाधिक शब्द का प्रयोग हुआ है तो वह भगवान राम का नाम है। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति के नाम का भी जिक्र किया। यह प्रदर्शित करता है कि करोड़ों लोगों की सांस व रोम-रोम में राम बसे हैं। राम के प्रति सनातन आस्था संतों व संघ परिवार के मार्गदर्शन के फलस्वरूप पांच अगस्त 2020 को वह समय आया था जब पीएम नरेंद्र मोदी ने राममंदिर निर्माण का कार्यारंभ किया था।