राहुल गांधी ने दादी इंदिरा को किया याद, बोले: ‘दादी ने कहा था मुझे कुछ हो जाए तो रोना मत’
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पुण्यतिथि अर्पित किया। राहुल ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर लगभग तीन मिनट का एक वीडियों पोस्ट किया जिसमें राहुल अपनी दादी इंदिरा गांधी को अपनी दूसरी मां बताते हैं। इस वीडियो में राहुल गांधी बताते है कि 31 अक्तूबर 1984 के दिन इंदिरा गांधी ने राहुल से कहा था कि अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो वे न रोएं और इसके कुछ घंटे के बाद ही उनकी मृत्यु हो गई।
राहुल ने आगे कहा, मेरी दादी का अंतिम संस्कार था और ये मेरे जीवन का दूसरा सबसे कठिन दिन। आप देख सकते हैं कि दादी के अंतिम संस्कार में मैं अपना चेहरा छुपा रहा हूं, क्योंकि मरने से पहले उन्होंने मुझसे कहा था कि ‘अगर मुझे कुछ हो जाए तो रोना मत’। ये बात मुझे उस समझ नहीं आया कि उसका क्या मतलब है लेकिन अब मैं समझता हुं।
प्रियंका गांधी ने भी किया ट्वीट
यूपी की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी दादी इंदिरा को याद करते हुए ट्वीटर पर लिखा, “आपका जीवन साहस, निडरता और देशप्रेम का संदेश है। आपका जीवन आदर्शों की राह पर चलते हुए न्याय के लिए लड़ते रहने का संदेश है”।