Rahul Gandhi : ‘किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाए’ किसान नेताओं से मुलाकात के बाद राहुल गांधी बोले…

Share

Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने किसान नेताओं से मुलाकात की। किसान नेताओं से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि इसे लागू किया जा सकता है। हमने अभी एक बैठक की, जिसमें तय किया गया कि हम विपक्षी गठबंधन के दूसरे नेताओं से बात करेंगे। दरअसल राहुल गांधी ने किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के प्रतिनिधियों को बुलाया था।

किसान नेताओं से मुलाकात करने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हमने अपने घोषणापत्र में कानूनी गारंटी के साथ एमएसपी का जिक्र किया है। हमने आंकलन किया है और इसे लागू किया जा सकता है। हमने अभी एक बैठक की, जिसमें तय किया गया कि हम विपक्षी गठबंधन के दूसरे नेताओं से बात करेंगे और सरकार पर दबाव डालेंगे कि देश के किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाए।

किसान नेताओं को बुलाया

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने किसान नेताओं को मुलाकात के लिए संसद में बुलाया था। लेकिन संसद में किसान नेताओं को एंट्री नहीं मिली। जिसके बाद राहुल गांधी भड़क गए। राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसान नेताओं को मिलने के लिए आमंत्रित किया था। वे उन्हें यहां नहीं आने दे रहे हैं। क्योंकि वे किसान हैं। शायद यही कारण है कि वे उन्हें अन्दर आने नहीं दे रहे हैं। आगे राहुल गांधी ने कहा कि यह समस्या है। मगर हमें क्या करना चाहिए? यह एक तकनीकी मुद्दा भी हो सकता है। अब राहुल गांधी ने किसानों के साथ मुलाकात की।

Bihar Paper Leak Law: पेपर लीक के खिलाफ आज बिहार विधानसभा में पेश होगा बिल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *