Bihar: नीतीश कुमार की कुर्सी खतरे में, उन्हें समझ नहीं आ रहा- राबड़ी देवी
Rabdi Devi on BJP and JDU: बिहार में आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने बीजेपी और नीतीश कुमार पर कई आरोप लगाए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार की कुर्सी खतरे में हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है। जब हम लोग साथ थे तो कह रहे हैं कि दवाब डालते थे। अब आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में दो ही पार्टी बचेंगी बीजेपी और आरजेडी तीसरी नहीं होगी।
विधायकों के दल बदलने पर बोलीं… ऐसे लोगों की कोई वैल्यू नहीं
विधायकों के दल बदलने पर विधान परिषद की नेता विरोधी दल राबड़ी देवी ने कहा, उन्हें लालच दिया गया होगा। 20-25 करोड़ रुपये दिए गए होंगे। बेशर्म और लालची हैं सब। वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी के नाम पर जीते। पार्टी ने सभी को प्रतिनिधत्व का मौका दिया। हर जाति हर वर्ग के लोगों को टिकट दी और जिताया। पार्टी से रिजाइन देकर ही दूसरी पार्टी में जाएं। ऐसे लोगों की कोई वैल्यू नहीं होती।
‘बिहार को बीजेपी ने लूटा’
वहीं बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे बिहार में जोड़तोड़ का खेल चल रहा है। बिहार में विधायक तोड़े जा रहे हैं। हम लोग भी कोशिश कर रहे हैं कि हमारे विधायक न जाएं। वहीं उन्होंने कहा कि बिहार को बीजेपी ने लूट लिया है। नीतीश कुमार ताकते रह गए हैं।
‘विदेश दौरे पर जाएं तो वहीं रहें’
नीतीश कुमार के विदेश दौरे पर राबड़ी कहा, हमारी शुभकामनाएं हैं। वहीं जाएं घूमे फिरें और वहीं रहें। नीतीश कुमार की कुर्सी को खतरा है। बीजेपी जो जोड़तोड़ के खेल में लगी है नीतीश कुमार समझ नहीं रहे हैं। बिहार में अपराध बढ़ रहे हैं। बैंक लूटे जा रहे हैं।
आरजेडी ने की दल बदलू विधायकों पर कार्रवाई करने की मांग
राजद के मुख्य सचेतक अख्तरुल ईमान शाहीन ने विधानसभा अध्यक्ष को विधायकों पर कार्रवाई को लेकर पत्र दिया है और दल बदल कानून के तहत उन पर कार्रवाई करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है। अख्तरुल ईमान शाहीन ने कहा है कि नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव के आदेश पर हमने अपने विधायकों पर कार्रवाई करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र दिया है। चेतन आनंद, नीलम देवी, प्रहलाद यादव, और संगीता कुमारी पर कार्रवाई की जाए।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: सीएम नीतीश कुमार से मिले नियुक्ति पत्र तो खिल उठे चेहरे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”