Tokyo Olympic: पदक के और करीब पहुंची पीवी सिंधु, सेमीफाइनल में बनाई जगह

PV Sindhu
नई दिल्ली: ओलंपिक से भारत के लिए एक और अच्छी ख़बर आई है। लवलीना बरगोहाईं के बाद भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु भी पदक के और करीब पहुंच गई हैं। सिंधु ने सेमीफ़ाइनल में एंट्री कर ली है।
रियो ओलंपिक में सिल्वर मैडल जितने वाली सिंधु ने क्वार्टर फ़ाइनल में जापान की खिलाड़ी अकाने यामागुची को 2-0 से मात देकर अंतिम चार खिलाड़ियों में जगह बनाई है।
शुक्रवार को भारत के लिए ये दूसरी अच्छी ख़बर है। इससे पहले लवलीना बोरगोहाईं ने बॉक्सिंग के सेमीफ़ाइनल में पहुंचकर भारत के लिए पदक पक्का कर लिया है।
लवलीना ने 69 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फ़ाइनल में चीनी ताइपे की निएन-चिन-चेन को हराकर ओलंपिक में अपना पदक पक्का कर लिया है। भारत के लिए दूसरा और अपने लिए कम-से-कम कांस्य पदक हासिल की जगह बना ली है।