पटियाला सेकंड फीडर नहर के पक्के होने से 4 लाख एकड़ जमीन को नहरी पानी मिला : बरिंदर गोयल

Punjab

Punjab

Share

Punjab : पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने आज किसानों को नहरी पानी पहुंचाने की दिशा में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। सरकार ने राज्य के चार जिलों पटियाला संगरूर मलेरकोटला और मानसा के खेतों तक पानी पहुंचाने वाली सेकंड पटियाला फीडर नहर के 24 किलोमीटर के हिस्से को रिकॉर्ड समय में पूरा कर प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। आज जोड़ेपुल में पंजाब के जल स्रोत मंत्री बरिंदर गोयल ने सेकंड पटियाला फीडर नहर के पूरे हुए कार्य का उद्घाटन किया।

कई गुना ज्यादा खर्च करती थीं

इस अवसर पर जल स्रोत मंत्री बरिंदर गोयल ने कहा कि इस नहर के पक्का होने से पटियाला संगरूर मलेरकोटला और मानसा जिलों के दस ब्लॉकों की करीब चार लाख एकड़ जमीन को 1617 क्यूसेक पानी मिलना शुरू हो गया है जबकि पहले 900 क्यूसेक पानी मिलता था। उन्होंने कहा कि 42 करोड़ रुपये की लागत से पूरा होने वाला यह कार्य मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली ईमानदार सरकार ने मात्र 36 करोड़ रुपये में पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें जो काम वर्षों में पूरा करती थीं और अनुमानित लागत से कई गुना ज्यादा खर्च करती थीं। वहीं मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब सरकार ने वर्षों में पूरा होने वाला काम सिर्फ सवा महीने में और 6 करोड़ रुपये की बचत के साथ पूरा कर जनता की उम्मीदों को साकार किया है।

वहां पानी पहुंचा दिया

जल स्रोत खनन एवं भूविज्ञान तथा भूमि एवं जल संरक्षण विभाग के मंत्री बरिंदर गोयल ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में बताया कि जहां राज्य के कई क्षेत्रों में पिछले 40 वर्षों से नहरी पानी नहीं पहुंचा था वहीं किसान हितैषी सरकार ने कुछ महीनों के भीतर ही वहां पानी पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ कृषि क्षेत्र को मजबूत कर रही है।

38 प्रतिशत पानी व्यर्थ चला जाता था

मंत्री बरिंदर गोयल ने बताया कि पहले हमें बांधों से मिलने वाले पानी का केवल 68 प्रतिशत उपयोग होता था जबकि 38 प्रतिशत पानी व्यर्थ चला जाता था। लेकिन हमारी सरकार ने पिछले लगभग तीन वर्षों में इसे 84 प्रतिशत उपयोग में लाया है और आने वाले समय में इसे 100 प्रतिशत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नहरी पानी के अधिक उपयोग से भूमिगत जल स्तर ऊपर उठता है इसलिए किसानों को भी अधिक से अधिक नहरी पानी का उपयोग करना चाहिए क्योंकि इससे न केवल फसलें अधिक स्वस्थ होती हैं बल्कि बिजली की खपत भी कम होती है।

अन्य अधिकारी उपस्थित रहे

इस अवसर पर हलका पायल से विधायक मनजिंदर सिंह ग्यासपुरा, विधायक अमरगढ़ प्रो. जसवंत सिंह गज्जनमाजरा, नाभा के विधायक गुरदेव सिंह देव मान, जिला योजना समिति मलेरकोटला के चेयरमैन साकिब अली राजा सिंचाई विभाग के पर्यवेक्षक इंजीनियर सुखजीत सिंह भुल्लर लहल डिवीजन के कार्यकारी इंजीनियर किरणदीप कौर एस.डी.ओ. अशीष कुमार और गुरप्रीत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी के दिए भाषण पर आए रिएक्शन, नेताओं ने कही ये बात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *