Punjab : पंजाब पुलिस ने राज्य में नशों की समस्या का मुकाबला करने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाया : डीजीपी गौरव यादव
Punjab : राज्य में नशों का सफाया करने के लिए पंजाब पुलिस मुहिम चला रही है। पंजाब पुलिस ने पिछले 10 महीनों में 7686 एफआईआर दर्ज कर 153 बड़े तस्करों सहित 10524 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने यह जानकारी दी है।
गौरतलब है कि पंजाब पुलिस ने नशों की समस्या से निपटने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाते हुए, बड़े तस्करों पर शिकंजा कसने के साथ-साथ गांवों और मोहल्लों में छोटे स्तर पर नशा बेचने वालों पर भी ध्यान केंद्रित किया है। 2024 में नशों की बरामदगी का विवरण देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस टीमों ने नशों के संभावित रूटों पर नाकाबंदी और प्रभावित इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाकर राज्य भर में 790 किलो हेरोइन बरामद की है।
हेरोइन के अलावा, पुलिस टीमों ने 860 किलो अफीम, 367 क्विंटल भुक्की, 93 किलो चरस, 724 किलो गांजा, 19 किलो आईसीई और 2.90 करोड़ गोलियां इसके अलावा कैप्सूल, टीके,शीशियां भी बरामद की हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस साल गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के कब्जे से 13.62 करोड़ रुपये की ड्रग मनी भी जब्त की है।
डीजीपी ने बताया कि पंजाब पुलिस ने 1 जनवरी 2024 से अब तक 362 बड़े तस्करों की 208 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं, जबकि 289 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त करने के संबंध में 470 मामले मंजूरी के लिए सक्षम ऑथोरिटी के पास लंबित हैं। हाल ही में, गुरदासपुर जिले के सीमा गांव शहूर कलां के अवतार सिंह उर्फ तारी नामक शीर्ष नशा तस्कर की निवारक हिरासत (प्रिवेंटिव डिटेंशन) के आदेश लागू कर नशों के खिलाफ जारी जंग में बड़ी सफलता हासिल की है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी को प्रिवेंशन ऑफ इलिसिट ट्रैफिक इन नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांसेस (पीआईटी-एनडीपीएस) एक्ट के तहत दो साल के लिए हिरासत में लेकर केंद्रीय जेल बठिंडा भेज दिया गया है। बता दें कि यह पहला मामला है, जिसमें पीआईटी-एनडीपीएस एक्ट की धारा 3 (1) और धारा 10 के तहत सक्षम प्राधिकरण द्वारा आदेश जारी किए गए थे।
गौरतलब है कि एनडीपीएस मामलों में फरार अपराधियों और पीओज और भगोड़ों को गिरफ्तार करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पंजाब पुलिस ने इस साल 731 पीओज इसके अलावा भगोड़ों को गिरफ्तार किया है।
तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर साइकिल को मारी टक्कर, पिता सहित दो बच्चों की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप