Punjab : किसी भी किसान को कोई दिक्कत नहीं होगी : कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक
Punjab : राजपुरा के किसान गुरजंट सिंह राजपुरा मंडी में 58.5 क्विंटल धान लेकर आए और खरीद के पहले दिन फसल को झाड़ने के बाद इसकी खरीद कर ली गई। उन्होंने कहा कि खरीद के 4 घंटों के भीतर विभाग ने किसान की अदायगी, जो कि 1.357 लाख (1,35,720/-) रुपये बनती थी, सीधे उसके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी
इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने बताया कि पटियाला जिले के राजपुरा के किसान स. गुरजंट सिंह राजपुरा मंडी में 58.5 क्विंटल धान लेकर आए और खरीद के पहले दिन, अर्थात 1 अक्टूबर को ही फसल को झाड़ने के बाद इसकी खरीद कर ली गई।
उन्होंने आगे कहा कि खरीद के 4 घंटों के भीतर विभाग ने किसान की अदायगी, जो कि 1.357 लाख (1,35,720/-) रुपये बनती थी, सीधे उसके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी। उन्होंने यह भी बताया कि आज प्रदेश की विभिन्न मंडियों में सरकारी एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 703 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई।
‘मंडियों में धान की …’
परिवहन और श्रम प्रबंधन से संबंधित पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सीजन शुरू होने से पहले ही श्रम और परिवहन के सभी ठेके पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मंडियों में धान की खरीद के लिए सभी प्रबंध पूरी तरह से कर लिए गए हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अच्छी तरह पकी और सूखी फसल ही लेकर आएं, ताकि नमी निर्धारित सीमा के अंदर हो और मंडियों में लाते समय उनकी फसल की खरीद हो सके। पंजाब सरकार किसानों की फसल का दाना-दाना खरीदने में कोई कसर शेष नहीं छोड़ेगी।
Lormi News : ससुर ने बेटी को नहीं भेजा पति के पास, तो नाराज दामाद ने की ससुर की हत्या
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप