तरुणप्रीत सिंह सौंद ने दी श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की बधाई
Punjab News: पंजाब के पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने आज श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर पंजाबवासियों को बधाई दी है।
यहां जारी एक संदेश में सौंद ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने हमें आत्मिक तृप्ति का मार्ग दिखाया और उनकी शिक्षाएं हमें समानता, आपसी प्रेम और मानवीय भावना के प्रति निरंतर प्रेरित करती आ रही हैं। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें बाबा जी द्वारा दी गई मेहनत करते हुए आपस में मिल बांट कर ग्रहण करने बंड छकने के सिद्धांतों पर चलने का भी अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने विदेशी आक्रांताओं के अत्याचार, समकालीन शासकों के अन्याय और रूढ़िवादी परंपराओं का विरोध करते हुए मानवता के अधिकारों की रक्षा के लिए जाति-पात और भ्रमों से मुक्त समाज निर्माण का उपदेश दिया।
उन्होंने कहा कि गुरु साहिब की शिक्षाएं वर्तमान भौतिकवादी समाज को सही दिशा में ले जाने के लिए बहुत ही सार्थक हैं। सौंद ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी का सत्य और पवित्र जीवन आने वाले समय में भी मानवता की सही दिशा में मार्गदर्शन करते हुए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।
यह भी पढ़ें : विशेष मुख्य सचिव वी.के. सिंह ने कृषि उत्पादों के निर्यात में सहकारी सभाओं की अग्रणी भूमिका को बताया महत्वपूर्ण
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप