Punjab News: हमें BJP की NOC की जरूरत नहीं-सीएम भगवंत मान

bhagwant mann
Punjab News: दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली पश्चिम बंगाल और पंजाब (Punjab) को न शामिल करने पर दिल्ली के आम आदमी पार्टी नेताओं ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी हमारा मुकाबला नहीं कर सकती, वो आम आदमी पार्टी से घबरती है। इसलिए उसने दिल्ली और पंजाब की झांकियों को परेड में शामिल नहीं किया।
Punjab News:
मैदान में उतर आए हैं सीएम भगवंत मान
हालाकिं इस बीच रक्षा मंत्रालय ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि तीनों राज्यों की झांकियों को गणतंत्र दिवस परेड में इसलिए नहीं शामिल किया गया क्योंकि वे इस साल की झांकियों के व्यापक विषयों से मेल नहीं खाती थीं। रक्षा मंत्रालय द्वारा दिए गए इस बयान के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मैदान में उतर गए हैं। सीएम ने कहा है कि हम अपने शहीद भगत सिंह, सुखदेव सिंह, लाला लाजपतराय, उधम सिंह माई भागो, करतार सिंह सराभा, गदरी बाबे व महाराजा रणजीत सिंह की कुर्बानियों का सम्मान करना जानते हैं।
उन्होंने कहा कि हमें इस मामले में भाजपा की NOC की जरूरत नहीं है। हम रिजेक्ट कैटेगरी में भी झांकी नहीं भेजेंगे। यह सभी हमारे हीरो है। इन सबका मान सम्मान करना हम जानते हैं। साथ ही उन्होंने रक्षा मंत्रालय के उस पत्र की प्रति भी सोशल मीडिया पर जारी की है जो कि रक्षा मंत्रालय की तरफ से पंजाब सरकार को भेजी गई है।
ये भी पढ़ें: Old Man Sleeps Next To Burning Pyre जलती चिता के बगल में बिस्तर बिछाकर लेट गया बुजुर्ग, कहानी रुला देगी
पत्र में क्या लिखा है?
रक्षा मंत्रालय की तरफ से पंजाब सरकार को भेजे गए पत्र में लिखा है कि आपके प्रदेश की झांकी को 23 जनवरी से 31 जनवरी तक लाल किला नई दिल्ली में होने वाली भारत पर्व में प्रदर्शित करने के लिए भेजा जाए। झांकी का निर्माण राष्ट्रीय रंगशाला कैंप में किया जा सकता है। झांकी के लिए ट्रैक्टर और ट्रेलर उपलब्ध करवाया जाएगा। याद रहे कि यहां पर रिजेक्ट होने वाले राज्यों की झांकी को लोगों के लिए प्रदर्शित किया जाता है ताकि वह उन राज्यों के के बारे में जान पाए।
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK