Punjab

पंजाब सरकार द्वारा 5 जुलाई को आई. आई. टी. रोपड़ में बिजनेस ब्लास्टर एक्सपो की मेजबानी की जाएगी : शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस

Punjab News : पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि राज्य के नौजवानों में उद्यमिता को उत्साहित करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा आई. आई. टी. रोपड़ में पहली बार बिजनेस ब्लास्टर्स एक्सपो करवाई जा रही है, जहाँ सरकारी स्कूलों के 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी रोमांचक शार्क टैंक-शैली जैसे सैशनों में हिस्सा लेंगे और प्रसिद्ध निवेशकों, उद्यमियों और इनक्यूबेटरों के एक विशेष पैनल के आगे अपने नवीन उद्यमों का प्रदर्शन करेंगे.

पंजाब भवन में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधन करते हुये हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि यह एक्सपो बड़े स्तर पर विद्यार्थी उद्यमों के लिए फंडिंग, इंक्यूबेशन और औद्योगिक हिस्सेदारी को यकीनी बनाऐगा और साथ ही स्कूल- आधारित उद्यमिता के समर्थन के लिए भाईवालों को प्रेरित करेगा.

एक्सपो में लगभग 40 टीमें अपने उत्पाद पेश करेंगी

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कल (शनिवार) को एक्सपो में लगभग 40 टीमें अपने उत्पाद पेश करेंगी. सरकारी स्कूलों के 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की टीमों द्वारा 18,492 बिजनेस आईडिया विकसित किये गए हैं.

राजस्व और लाभ कमाने के लिए उनको असली ग्राहकों के साथ जोड़ना

राज्य सरकार द्वारा अध्यापकों और माहिर सलाहकारों के नेतृत्व अधीन अपने बिजनेस आईडिया को विकसित और लांच करने के लिए 7000 से अधिक टीमों को 16-16 हजार रुपए की सीड फंडिंग प्रदान की है. एक्सपो का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के उत्पादों के लिए बाजार के मौकों की पहचान करना और राजस्व और लाभ कमाने के लिए उनको असली ग्राहकों के साथ जोड़ना है.

समस्या हल करने और वित्तीय प्रबंधन के साथ समर्थ बनाया गया

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की बिजनेस ब्लास्टर पहलकदमी के द्वारा विद्यार्थियों को व्यावहारिक, टीम- आधारित प्रशिक्षण, संचार में जरूरी हुनर को विकसित करने, वास्तविक-संसार के व्यापारिक तजुर्बों के द्वारा समस्या हल करने और वित्तीय प्रबंधन के साथ समर्थ बनाया गया है. हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा विकसित किये गए बहुत से उद्यम पहले ही राजस्व पैदा कर रहे हैं और कार्यशीलता में विस्तार कर रहे हैं.

टीम पहले ही 250 से अधिक यूनिट बेच चुकी

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हरजोत सिंह बैंस ने चार टीमों को मीडिया से परिचित करवाया और उनकी तरफ से तैयार किये नवीन उत्पादों को दिखाया. सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल, रूपनगर की एक टीम ने क्रिएटिव गर्ल्स -एक रेजिन- आधारित कोस्टर, किचेन और मोमबत्ती मोल्ड- उत्पाद तैयार किया. टीम पहले ही 250 से अधिक यूनिट बेच चुकी है.

शहरी आवाजाही के लिए तैयार की गई

इसी तरह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल, पठानकोट की टीम ने एक “ई- मोशन बाइक” बनाई जो रिचार्ज करने योग्य इलेक्ट्रिक साइकिल है. यह ऊर्जा कुशल साइकिल शहरी आवाजाही के लिए तैयार की गई है.

ग्राहकों से सकारात्मक फीडबैक प्राप्त कर चुकी

सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल, बठिंडा की टीम ने रिवायती सामग्रियों का प्रयोग करके “हर्बल साईन” रसायन- मुक्त हर्बल शैंपू बनाया. टीम पहले ही 80 यूनिक बेच चुकी है और ग्राहकों से सकारात्मक फीडबैक प्राप्त कर चुकी है.

4000 रुपए से अधिक का लाभ कमा चुकी

सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल, फिरोजपुर की टीम ने एल. ई. डी., शौक पुआइंट और छिपे हुए ब्लेड वाली आत्म रक्षा स्टिक “डिफैंड- एक्स स्टिक” बनाई. यह उत्पाद औरतों, बुजुर्ग नागरिकों आदि को अपने संभावित खरीददारों के तौर पर लक्षित करके तैयार किया गया है. सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल, मोगा की टीम ने बी. बी. चोको ड्रीम्ज, रीजरवेटिव- रहित चाकलेट तैयार किये हैं. टीमें पहले ही 4000 रुपए से अधिक का लाभ कमा चुकी हैं.

कारोबार और आर्थिक विकास की तरफ ध्यान केंद्रित किया

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि भारत तभी तरक्की कर सकता है यदि कारोबार और आर्थिक विकास की तरफ ध्यान केंद्रित किया जाये और पंजाब सरकार स्कूलों से ही उद्यमी मानसिकता विकसित कर रही है.

यह भी पढ़ें : अमरनाथ यात्रा में बड़ा हादसा: ब्रेक फेल होते ही टकराईं 4 बसें, 25 श्रद्धालु घायल – मचा हड़कंप!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button