Punjab News: नेता प्रतिपक्ष के बिगड़े बोल, सीएम को ‘तू’ कहकर किया संबोधित

Punjab News: पंजाब के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने शुक्रवार, 20 अक्टूबर को विधानसभा में स्पेशल सेशन के दौरान सीएम भगवंत मान को ‘आप’ के बदले ‘तू’ कहकर संबोधित किया। इसके बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। बता दें शून्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान, प्रताप सिंह बाजवा की टिप्पणी पर जवाब दे रहे थे। टिप्पणी में कथित तौर पर आप के एक विधायक के हवाले से कहा गया था कि आप नेता के कुछ रिश्तेदार नशीले पदार्थों के व्यापार में शामिल हैं।
Punjab News: सीएम ने जताई आपत्ति
मुख्यमंत्री ने बाजवा की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस नेता बाजवा से कहा, “तू (अभद्र टिप्पणी) से आपका क्या मतलब है.” मान ने आगे बाजवा की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘उनके अहंकार को देखो.’’ इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के कुछ सदस्यों के बीच तीखी बहस हुई।
सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
मामले को देखते हुए विधानसभा स्पीकर ने सदस्यों को सदन में मर्यादा बनाए रखने का आग्रह किया। लेकिन स्थिति में बदलाव नहीं होने पर अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी। लेकिन बाद में शुक्रवार, 20 अक्टूबर को सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू होतो ही कुछ घंटे बाद सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। आपको बता दें कि यह पंजाब विधानसभा का पहला ‘कागज रहित सत्र’ था।
ये भी पढ़ें- Steel Plant In Ludhiana: देश का दूसरा सबसे बड़ा प्लांट का शिलान्यास, खुलेंगे रोजगार के दरवाजे