Punjab : केएपी सिन्हा ने पंजाब के 43वें मुख्य सचिव के रूप में संभाला कार्यभार

Punjab News
Share

Punjab News : 1992 बैच के IAS अधिकारी KAP Sinha ने गुरुवार को पंजाब सिविल सचिवालय में कई वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में पंजाब के 43वें मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। उनके पास प्रमुख सचिव विजिलेंस और सामान्य प्रशासन और विजिलेंस का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा.

‘कई पदों पर कार्य करते हुए मिला लोगों का अपार प्यार’

इस अवसर पर सिन्हा ने कहा कि उन्हें पंजाब राज्य और इसके लोगों से कई पदों पर काम करते हुए अपार प्यार मिला है। अब इस नए पद का कार्यभार ग्रहण करते हुए, उन्होंने आश्वासन दिया कि यह समय उस सम्मान को लौटाने का है। उन्होंने पूरी निष्ठा के कार्य करने की बात कही.

‘राज्य के समग्र विकास को दी जाएगी प्राथमिकता’

कहा कि नागरिक केंद्रित सेवाएं पारदर्शी और बिना किसी कठिनाई के प्रदान की जाएंगी, जिससे राज्य के समग्र विकास को प्राथमिकता दी जाएगी. यही मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा नेतृत्व की गई पंजाब सरकार का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि लोगों के कल्याण के लिए योजनाओं को और अधिक ऊर्जा के साथ लागू किया जाएगा।

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर विकास प्रताप, आलोक शेखर, डीके तिवारी, तेजवीर सिंह, जसप्रीत तलवार, दिलीप कुमार, भावना गर्ग, अजय शर्मा, गुरकीरत किर्पाल सिंह, VN जादे, गुरप्रीत कौर सपरा, मलविंदर सिंह जग्गी, अभिनव त्रिखा, रामवीर, सोनाली गिरी, केशव हिंगोनिया, सुर्बही मलिक, हरप्रीत सिंह सूदन, जसप्रीत सिंह, राहुल, बलदीप कौर और नीरू कटियाल गुप्ता उपस्थित रहे।

अन्य अधिकारियों ने भी साझा किए अनुभव

IAS अधिकारी संघ के अध्यक्ष तेजवीर सिंह और उपस्थित सभी अधिकारियों ने सिन्हा के साथ विभिन्न विभागों और क्षेत्रीय पदस्थापनों में काम करने के अनुभव साझा किए और आश्वासन दिया कि वे पंजाब की समृद्धि और विकास के लिए एक टीम के रूप में काम करना जारी रखेंगे।

पहले इन पदों पर दे चुके हैं सेवाएं

उल्लेखनीय है कि KAP Sinha पहले विशेष मुख्य सचिव तथा वित्त आयुक्त राजस्व के रूप में कार्यरत थे। इससे पहले, उन्होंने वित्त, कराधान, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, उच्च शिक्षा, पर्यावरण और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, संसदीय मामले और सामान्य प्रशासन जैसे विभिन्न प्रतिष्ठित विभागों में सेवाएं दी हैं। इसके अलावा, उन्होंने केंद्रीय सरकार के विदेश मंत्रालय, उद्योग और वाणिज्य, और परमाणु ऊर्जा विभागों में भी उत्कृष्ट सेवाएं दी हैं। वे विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग ले चुके हैं और क्षेत्रीय पदस्थापनों के दौरान बठिंडा और गुरदासपुर के उपायुक्त के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। उन्होंने अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री, LLM और बी. टेक (माइनिंग इंजीनियरिंग) की पढ़ाई की है।

रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़

यह भी पढ़ें : PM Modi to visit Laos : पीएम मोदी आसियान – भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे लाओस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप