हरदीप सिंह मुंडियां ने नगर परिषद नगर पंचायतों के प्रधानों और अन्य पदाधिकारियों का करवाया चुनाव

Punjab
Punjab : पंजाब के राजस्व, पुनर्वास, आपदा प्रबंधन, जल आपूर्ति और स्वच्छता, आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने आज नगर परिषद सनौर सहित घनौर, देवगढ़ और घग्गा नगर पंचायतों के नवनिर्वाचित काउंसलरों को शपथ दिलाई और प्रधान और अन्य पदाधिकारियों का चुनाव करवाया।
इस अवसर पर सनौर के विधायक हरमीत सिंह पठाणमाजरा, घनौर के विधायक गुरलाल घनौर और शुतराना के विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर मौजूद रहे। तीनों विधायकों ने नगर परिषद और नगर पंचायतों की नई टीम को बधाई दी और आश्वासन दिया कि इन शहरों के विकास के लिए फंड की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
शपथ समारोह आयोजित किया गया
घनौर की 11 वार्डों में आम आदमी पार्टी के काउंसलरों का बहुमत रहा। विधायक गुरलाल घनौर की अध्यक्षता में शपथ समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां की उपस्थिति में काउंसलर मनदीप कौर हंजरा को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया। सीनियर उप प्रधान के रूप में अंकित सूद और उप प्रधान के रूप में रवि घनौर चुने गए।
शपथ दिलाई गई
सनौर के काउंसलरों को विधायक हरमीत सिंह पठाणमाजरा की अध्यक्षता में शपथ दिलाई गई। सर्वसम्मति से प्रदीप जोशन को प्रधान, नरेंद्र तखर को सीनियर उप प्रधान और कंवलजीत कौर को उप प्रधान चुना गया।
देवगढ़ में 13 काउंसलरों को शपथ दिलाने के बाद शविंदर कौर धंजू को प्रधान, लखवीर सिंह को सीनियर उप प्रधान और अमरजीत कौर को उप प्रधान चुना गया।
उप प्रधान चुना गया
घग्गा के 13 काउंसलरों को विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर की अध्यक्षता में शपथ दिलाई गई। मिट्ठू सिंह को सर्वसम्मति से प्रधान, शक्ति गोयल को सीनियर उप प्रधान और जसवंत सिंह को उप प्रधान चुना गया।
पारदर्शिता से काम करना होगा
कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्यवासियों को भ्रष्टाचार मुक्त और बेहतर नागरिक सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि नई चुनी गई इकाइयों को जवाबदेही और पारदर्शिता से काम करना होगा। इस अवसर पर एसडीएम राजपुरा अविकेश गुप्ता, एसडीएम पटियाला मनजीत कौर, एसडीएम दूधन साधां कृपालवीर सिंह, एसडीएम पातड़ां अशोक कुमार, और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जाट समाज को लेकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर जमकर साधा निशाना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप