Advertisement

Punjab : चंगर के इलाके की तस्वीर और किस्मत बदलेगी लिफ्ट सिंचाई योजना – हरजोत सिंह बैंस

Share
Advertisement

Punjab : कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने लिफ्ट सिंचाई योजना का नींव पत्थर रखा। 90 करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्रोजेक्ट का नींव पत्थर चंगर की राजधानी के रूप में जाने – जाने वाले समलाह गांव में रखा गया। यह लिफ्ट सिंचाई योजना पंजाब राज्य की बड़ी योजना है। कैबिनेट मंत्री और हलका विधायक हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि जब वे पहली बार इस इलाके में आए थे, तो उन्होंने यह अपने मन में इच्छा धारण की थी कि जब भी परमात्मा ने ताकत बख्शी, तो चंगर के गांवों की पानी की कमी वाली समस्या दूर करनी है। आज मुझे बहुत खुशी है कि परमात्मा ने मेरे मन की इच्छा पूरी कर दी है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस लिफ्ट सिंचाई योजना के लिए 23 विभागों और केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद इस योजना पर आज काम शुरू हो सकेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से अनुमति लेने में ही डेढ़ साल से अधिक समय बीत गया। 10 पंप सेट के माध्यम से चंगर के इलाके में खेती की अधीन 3300 एकड़ रकबे को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। इस प्रोजेक्ट को छह महीने में पूरा किया जाएगा।

इस मौके पर एक दर्जन से अधिक गांवों के भारी और प्रभावशाली इक्ट्ठ को संबोधित करते हुए कहा कि दशकों से इस इलाके के लोग सिंचाई के लिए पानी जैसी बुनियादी सुविधा ना मिलने के कारण दुख में हैं।

उन्होंने कहा कि चंगर के गांवों में पानी ना होने के कारण चंगर के वासियों को गर्मी के मौसम में अपने घर और खेत छोड़कर पानी के लिए श्री आनंदपुर साहिब से निकालकर सतलुज के नजदीकी क्षेत्रों में ले जाना पड़ता है, और पीछे रही फसलों को जंगली और आवारा पशु खराब कर देते हैं जिस कारण किसानों को हर साल नुकसान उठाना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि मेरा चंगर के खेतों तक पानी पहुंचाने का सपना साकार हो गया है और चंगर इलाके को अच्छा इलाका बनाने के लिए इसकी तस्वीर और यहां रह रहे लोगों की किस्मत बदलने के लिए 300 करोड़ रुपये की एक और योजना तैयार की जा रही है, जिससे हर घर तक पीने का साफ पानी और इलाके के खेतों में तार लगाने की व्यवस्था की जाएगी। इस प्रोजेक्ट संबंधी वर्ल्ड बैंक के साथ बातचीत चल रही है जिसके जल्द पूरा होने की उम्मीद है। चंगर के इलाके में दो दशकों से बंद पड़े चार गहरे ट्यूबवेल फिर से चालू किए गए हैं और दो और नए ट्यूबवेल लगाए गए हैं।

हरजोत बैंस ने कहा कि चंगर के इलाके लखेड़ में देश का सबसे बेहतरीन स्कूल ऑफ हैपीनेस बनाया जा रहा है, जहां प्राथमिक स्तर तक की विद्या मिलेंगी। कीरतपुर साहिब में 2.50 करोड़ रुपये की लागत से प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र बनाया जा रहा है, हलके के सभी आम आदमी क्लिनिक सफलतापूर्वक सेवाएँ दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश – पंजाब सीमा से लगा नीम पहाड़ी इलाका प्राकृतिक सौंदर्य की मुँह बोलती तस्वीर है। आज तो पहले किसी भी प्रतिनिधि ने इस इलाके की प्रगति और खुशहाली पर प्रयास नहीं किए, अपितु इन लोगों को पिछड़ा ही रहने दिया, जबकि प्राकृतिक स्रोतों से भरपूर सूबे का सबसे सुंदर इलाका पर्यटन हब के रूप में विकसित हो सकता था, हम इसलिए काम शुरू कर दिए हैं। खालसा के जन्म स्थान और गुरु साहिबान की चरण स्पर्श प्राप्त पवित्र धरती श्री आनंदपुर साहिब और कीरतपुर साहिब से अलावा माता श्री नैणा देवी की पहाड़ियों के नजदीक इस इलाके को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए योजना तैयार की जा रही है।

उन्होंने कहा कि अगले दो सालों में यह इलाका पंजाब का सबसे सुंदर और खुशहाल इलाका बन जाएगा, जहां सारी सड़के कम से कम 18 फुट चौड़ी होंगी। उन्होंने कहा कि हम वर्तमान समय कई सड़कों को चौड़ा कर रहे हैं, पुलों का निर्माण हो रहा है और विकास की रफ्तार को और गति दी जा रही है।

इस सिंचाई योजना प्रोजेक्ट के लिए मुफ्त जमीन देने वाले परिवारों का कैबिनेट मंत्री ने विशेष सम्मान भी किया।

यह भी पढ़ें : Punjab : ग्रामीण महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को स्वरोज़गार के लिए लगभग 4.78 करोड़ रुपये के ऋण वितरित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *