भारत सरकार ने PSPCL को दिया 11.39 करोड़ का पुरस्कार

Punjab : भारत सरकार ने PSPCL को दिया 11.39 करोड़ का पुरस्कार
Punjab : पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। राज्य सरकार नई-नई तकनीकों को अपनाकर लोगों के विकास और कल्याण के लिए कार्य कर रही है। हाल ही में पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) को भारत सरकार से 11.39 करोड़ रुपये का वित्तीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यह सम्मान वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान रूफटॉप सोलर एनर्जी में 60.51 मेगावाट की वृद्धि के लिए दिया गया है। इसके साथ ही PSPCL के इस उल्लेखनीय योगदान को भारत सरकार ने मान्यता दी है। इस उपलब्धि की जानकारी पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने साझा की।
रूफटॉप सोलर की कुल स्थापित क्षमता 430 मेगावाट हुई
बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया है कि पंजाब में अतिरिक्त क्षमता से लगभग 2.4 लाख यूनिट ग्रीन एनर्जी प्रोड्यूस होने की उम्मीद है, जो राज्य में स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके अलावा, बिजली मंत्री ने रूफटॉप सोलर की स्थापना में हुई प्रगति पर प्रकाश डाला, जिससे पंजाब में रूफटॉप सोलर की कुल स्थापित क्षमता अब तक 430 मेगावाट हो गई है। यह राज्य की नवीकरणीय ऊर्जा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
बिजली मंत्री ने कहा कि इस क्षमता वृद्धि से प्रोड्यूस होने वाली सोलर एनर्जी PSPCL के उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में कमी लाएंगे। इसके साथ ही यह पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद होगा।
बिजली मंत्री ने घरेलू उपभोक्ताओं से की अपील
बिजली मंत्री ने राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने घर पर रूफटॉप सोलर सिस्टम स्थापित करें। इससे उन्हें पहले 2 किलोवाट के लिए 30,000 रुपये प्रति किलोवाट और 2 किलोवाट से 3 किलोवाट तक 18,000 रुपये प्रति किलोवाट की सब्सिडी का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें 3 किलोवाट के लिए कुल 78,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। इसके लिए उपभोक्ता नोडल कार्यालय से 9646129246 पर या rts.ipc@gmail.com पर ईमेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : महेश बाबू-राजामौली की 1000 करोड़ के बजट वाली फिल्म, फिल्म रिलीज को लेकर बड़ी अपडेट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप