प्रेम संबंधों के चलते दोस्त ने ही किया दोस्त का कत्ल, तीन आरोपी गिरफ्तार
Punjab : प्रेम संबंधों के चलते दोस्त ने ही किया दोस्त का कत्ल,प्रेमिका के साथ अपने दोस्त का रिलेशन होने के शक में दिया वारदात को अंजाम, कत्ल करने के बाद रावी दरिया में फेंकी लाश, 4 तारीख से लापता था मृतक पुलिस ने लाश बरामद के बाद अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई, तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके के खिलाफ किया मामला दर्ज,पुलिस ने कुछ ही घण्टो में सुलझाई अंधे कत्ल की गुथी।
आज हलका सुजानपुर में पढ़ते गांव बेड़ियाँ बजुर्ग के साथ लगते रावी दरिया में एक युवक की मिली लाश के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का कत्ल किए जाने की आशंका जताई और कार्रवाई शुरू की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ जिस में पूरा मामला निकल के सामने आया कि मृतक 4 तारीख से घर से लापता था जिसकी तलाश पुलिस की तरफ से की जा रही थी।
पूछताछ पुलिस की ओर से की जा रही
और जिस युवक बलजीत का कत्ल किया गया है ये वही युवक है जो घर से लापता था जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ कि बलजीत के दोस्त ने ही दो और लोगो के साथ मिल कर इसका कत्ल किया है जिसके पीछे कारण था कि बलजीत के दोस्त को शक हुआ कि उसके दोस्त बलजीत का उसकी प्रेमिका के साथ रिलेशन हो गया है जिसके कारण उसकी प्रेमिका उससे बात नहीं कर रही जिसके चलते उसने अपने दो और साथियों के साथ मिलकर युवक बलजीत का कत्ल कर दिया जिसके आधार पर पुलिस ने कुछ ही घंटे में इस अंधे कत्ल की गुथी को सुलझाकर तीन आरोपियों को काबू कर लिया और आगे की पूछताछ पुलिस की ओर से की जा रही है
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार
डीएसपी ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 4 तारीख से युवक लापता था जिसकी शिकायत उन्हें 6 तारीख को थाना शाहपुर कंडी पुलिस में की गई थी इसके बाद इस युवक की तलाश की जा रही थी जिसकी लाश आज रावी दरिया से बरामद हुई इसके बाद इस पूरे मामले की छानबीन की गई तो खुलासा हुआ कि इस युवक का कत्ल उसके दोस्त ने ही अपने दो साथियों के साथ मिलकर किया है जिसका कारण था कि उसे शक हो गया कि उसकी प्रेमिका उसके दोस्त के रिलेशन में है जिसके कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया है फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है
यह भी पढ़ें : बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने PSPCL और PSTCL के वर्ष 2025 का कैलेंडर किया जारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप