Murder Case: डबल मर्डर से दहला जालंधर का अमर नगर, घर में घुसकर गोलियां बरसाई
Murder Case: पंजाब के जालंधर से डबल मर्डर की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां सुपारी किलर ने मां-बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्यारों ने हत्या करने के बाद दोनों की लाश पर पेट्रोल छिड़ककर जला भी दिया। पंजाब पुलिस ने इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर लिया है। पीड़िता की पहचान रंजीत कौर(मां) और प्रीति(बेटी) के रूप में हुई है। वो जालंधर के अमर नगर की रहने वाली थी।
Murder Case: घर में घुसकर गोलियां बरसाई
हत्या की हय वारदात जालंधर के अमर नगर की है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार, 17 अक्टूबर की सुबह को रंजीत कौर के घर में 2 अंजान युवक जबरन घुस गए और मां-बेटी पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी। जब दोनों मां-बेटी की मौत मौके पर हो गई तब हत्यारों ने उनके शव पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। ये सारी वारदात घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। वारदात की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली जालंधर ग्रामीण के सीनियर एसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर और CIA की टीम जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई।
दामाद पर लगाया हत्या करवाने का आरोप
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मौत हुई प्रीति के पिता जगतार ने जालंधर पुलिस को बताया कि 4 साल पहले उनकी बेटी की शादी जस्सा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही प्रीति और उसके पति के बीच संबंध ठीक नहीं थे। दोनों के बीच विवाद इतना ज्यादा था कि दोनों अलग-अलग रह रहे थे। हालांकि दोनों का एक बच्चा भी है।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
पुलिस उपाधीक्षक कुंवर विजय प्रताप ने बताया कि पीड़ित परिवार ने इसका आरोप अमेरिका में रह रहे अपने दामाद पर लगाया है। परिवार वालों का कहना है कि जस्सा अपनी पत्नी प्रीति पर शक करता था। इस वजह से दोनों के बीच संबंध ठीक नहीं थे। पुलिस उपाधीक्षक ने आगे बताया कि पुलिस ने प्रीति के पति जस्सा, रंधावा मसंदा के रहने वाले सुपारी शूटर जस्सा और बाकी आरोपियों के विरुद्ध उपयुक्त धारा में केस पंजीकृत कर लिया है।
ये भी पढ़ें- आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, पंजाब पुलिस ने 2 गुर्गों को किया गिरफ्तार