शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र में 1.75 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाएं का किया उद्घाटन

Minister Harjot Singh Bains

Punjab

Share

Punjab : शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अपने विधानसभा क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब के 12 सरकारी स्कूलों में 1.75 करोड़ रुपए से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में सरकारी प्राथमिक स्मार्ट स्कूल बड़ा पिंड लोअर के लिए 4.4 लाख रुपए, सरकारी प्राथमिक स्कूल हरदोई हरिपुर में कक्षा नवीनीकरण के लिए 6.02 लाख रुपए, सरकारी प्राथमिक स्कूल हरदो निरमोह अपर में चारदीवारी के लिए 3.80 लाख रुपए, सरकारी प्राथमिक स्कूल अटारी में चारदीवारी के लिए 17.6 लाख रुपए, समग्र योजना के लिए 70 लाख रुपए, जिसमें से 35.32 लाख रुपए सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अटारी में पूरी चारदीवारी, विज्ञान प्रयोगशाला, नए कक्षा और कमरे की मरम्मत के लिए इस्तेमाल किए गए हैं, सरकारी प्राथमिक स्कूल पिरथीपुर में समग्र योजना के लिए 40 लाख रुपए की आधारशिला रखी गई है।

शिक्षा मंत्री ने सरकारी हाई स्कूल पिरथीपुर में बास्केटबॉल कोर्ट के लिए 5.7 लाख रुपये, सरकारी प्राथमिक स्कूल निरमोहगढ़ में कमरे के नवीनीकरण के लिए 12.55 लाख रुपये, सरकारी प्राथमिक स्कूल हरदो निरमोह लोअर में चारदीवारी के लिए 3.8 लाख रुपये, सरकारी प्राथमिक स्कूल नौ लखा में कमरे के नवीनीकरण के लिए 2.55 लाख रुपये, सरकारी मिडिल स्कूल नौ लखा में चारदीवारी के लिए 6.75 लाख रुपये तथा सरकारी प्राथमिक स्कूल दाढ़ी में मरम्मत एवं नवीनीकरण के लिए 2.55 लाख रुपये की आधारशिला रखी।

ये भी पढ़ें : निष्काम सेवा ही दुनिया की सबसे बड़ी सेवा है, आनंदपुर धाम इसी निष्ठा के साथ आगे बढ़ा रहा : पीएम नरेन्द्र मोदी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें