विजिलेंस ब्यूरो ने 3,500 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में ए.एस.आई को किया गिरफ्तार

Punjab : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम के तहत कपूरथला के थाना सिटी में तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) कुलविंदर सिंह को 3,500 रुपए रिश्वत लेने और 10,000 रुपए की और रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिस कर्मचारी को एक कपूरथला निवासी द्वारा मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर दर्ज करवाई गई शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने उक्त थाने, में एक मामला दर्ज करवाया था और उस केस के जांच अधिकारी ए.एस.आई. कुलविंदर सिंह ने अदालत में चालान पेश करने के बदले रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि उक्त पुलिस कर्मचारी ने उसे मोबाइल फोन पर संपर्क कर चालान दायर करने के बदले रिश्वत देने के लिए कहा था।
जांच के दौरान शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए और यह सामने आया कि उक्त ए.एस.आई. पहले ही 3,500 रुपए रिश्वत ले चुका था और चालान दायर करने के बदले 10,000 रुपए और मांग रहा था। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर विजीलेंस ब्यूरो के थाना जालंधर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस मामले की अगली जांच जारी है।
यह भी पढ़ें : एक्स पर साइबर अटैक के पीछे यूक्रेन का हाथ! सेवाएं ठप होने के बाद एलन मस्क का आरोप
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप