मुरादाबाद से प्रियंका का हल्ला बोल, योगी-मोदी पर साधा निशाना, अखिलेश-माया को भी सुनाई खरी-खोटी

Share

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरूवार को मुरादाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए राज्य की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। प्रियंका ने समाजवादी के प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा।

नहीं हुई अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी

उन्होंने कहा, मोदी जी के मंत्री ने किसानों के परिवार को गाड़ी से कुचल दिया, लेकिन जिस मंत्री का बेटा था उसे अभी तक बर्खास्त नहीं किया गया।

आठ करोड़ के जहाज में बैठते हैं मोदी

प्रियंका ने कहा, मोदी जी का जहाज आठ करोड़ का है, जिस पर केवल वो ही बैठते हैं, संसद भवन पर भी 20 हजार करोड़ रुपए खर्च कर सकते हैं, लेकिन जब बात जनता की आती है तो कहते हैं कि पैसे नहीं हैं।

2500 में धान, 400 में मिलेगा गन्ना

प्रियंका ने हमला जारी रखते हुए आगे कहा, उत्तर प्रदेश में लोग खाद की लाइन में दम तोड़ता है। डी़जल की कीमत आसमान छू रही हैं। हम चाहते हैं जिस तरह छत्तीसगढ़ में 2500 में घान मिल रही है, 400 में गन्ना खरीदा जा रहा है, वैसे ही उत्तर प्रदेश के किसान भी लाभ उठाएं। हमारा संकल्प है कि हम किसानों का कर्ज माफ़ करेंगे।

महंगाई की मार किसानों, दलितों और गरिबों पर है लेकिन सबसे ज्यादा घर की महिलाओं पर हैं।

जहाँ बिजली नहीं आ रही है, वहाँ से भी बिल वसूला जा रहा है। कहा गया था कि मुरादाबाद को स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा। क्या मुरादाबाद स्मार्ट सिटी बन गया?

मैं महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट देने की बात कर रही हूँ।”

“बीजेपी सरकार की सारी घोषणाएं विज्ञापनों में है। संभव है कि कुछ महिलाएं जीतेंगी कुछ नहीं जीतेंगी लेकिन उससे क्या होगा? महिलाएं सशक्त बनेंगी।”

10 लाख का मुफ्त इलाज, महिलाओं को 40 फीसदी आरक्षण

प्रियंका ने कहा, ”अगर हमारी सरकारी आएगी तो 10 लाख रुपए तक का इलाज मुफ़्त में कराएगी। हम सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 40 फ़ीसदी आरक्षण देंगे।

नेताओं से हिसाब मांगे जनता

मेरी आपसे शिकायत है कि आप नेताओं से हिसाब नहीं मांगते। आगरा में अरुण बाल्मिकी को पीटा जाता है तो आप हिसाब नहीं मांगते। हाथरस में दलित लड़की के साथ रेप और उसकी हत्या हुई लेकिन उसका हिसाब नहीं मांगते।”

अखिलेश और मायावती पर भी बोला हमला

इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को भी निशाने पर लिया।

सपा सरकार गुंडई और बसपा में लूट

प्रियंका गांधी ने कहा, “सपा और बसपा ने भी जाति और धर्म की राजनीति को ही आगे बढ़ाया है। सपा सरकार में जातिवाद और गुंडई तो बसपा में लूट। मैं पूछना चाहती हूँ कि सीएए और एनआरसी का क़ानून बना और कई मुस्लिम युवाओं की जान गई लेकिन अखिलेश कहीं नहीं गए। उन्नाव और हाथरस में महिलाओं पर अत्याचार और दुष्कर्म हुआ लेकिन क्या अखिलेश जी आए?

लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचला गया तो क्या अखिलेश जी आए। लेकिन अब चुनाव के समय में क्यों आ रहे हैं? पिछले पाँच सालों से ये कहाँ थे, जब कांग्रेस सड़कों पर थी। तब समाजवादी पार्टी कहाँ थी? दलित परिवारों पर अत्याचार हुआ तब ये कहाँ थे? सब सोचते हैं कि जाति और धर्म के आधार पर वोट मांगने आएंगे और जीत जाएंगे. ये सोच आपको बदलवानी है। आपका संघर्ष है, जिससे देश बना है। आपके पूर्वजों ने आज़ादी दिलवाई।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें