खेती की हर चीज पर GST की मार खा रहा किसान- प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi in Kullu
Priyanka Gandhi in Kullu: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू पहुंची. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, कांग्रेस में जनता के प्रति श्रद्धा रही है, क्योंकि हमारे लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है। आज विक्रमादित्य जी भी उसी रास्ते पर चल रहे हैं। मैंने आपदा और संकट के समय में देखा है कि ये हमेशा लोगों के लिए डटकर खड़े रहे। अब विक्रमादित्य जी सांसद प्रत्याशी के रूप में आपके सामने हैं और आने वाले समय में पूरी निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निभाएंगे।
उन्होंने कहा, हिमाचल प्रदेश में पर्यटन एक बड़ा करोबार है। हम चाहते हैं कि हिमाचल में पर्यटन को और बढ़ावा दिया जाए, ताकि यहां के छोटे उद्योगों को मजबूती मिले और रोजगार के नए अवसर पैदा हों। नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में नोटबंदी और GST से रोजगार ठप हो चुके हैं। हर तरफ बेरोजगारी फैली है। इसलिए जरूरी है कि BJP की नीतियों के साथ ही मोदी सरकार को बदल दिया जाए।
प्रियंका ने कहा, देश की सारी संपत्ति खरबपति मित्रों को सौंपी जा रही है। इस कदम से देश को नुकसान हुआ, क्योंकि इन्हीं संस्थानों से जनता को रोजगार मिलता था। आज हिमाचल में कोल्ड स्टोरेज अडानी को सौंप दिए गए। किसान का सेब कितने दाम पर बिकेगा, ये आज अडानी तय कर रहा है। विदेशी सेब पर टैक्स कम कर दिया गया और हमारा किसान आज खेती की हर चीज पर GST भरकर टैक्स की मार खा रहा है।
प्रियंका गांधी ने कहा, जब हमने पुरानी पेंशन की बात की तो केंद्र सरकार ने कहा- पैसे नहीं है, लेकिन सुक्खू जी ने प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना शुरू कर रखी है। देश का नौजवान बेरोजगार है, लेकिन मोदी सरकार अग्निवीर जैसी योजना ले आई। हमने वन रैंक, वन पेंशन की बात की तो इन्होंने OROP को भी बदल डाला। मोदी सरकार ने आज डिसएबिलिटी पेंशन में भी कटौती कर दी है। सवाल है कि जनता के लिए नरेंद्र मोदी कर क्या रहे हैं?
यह भी पढ़ें: Bihar: गर्मी के मद्देनजर CM नीतीश का निर्देश, अब 8 जून तक नहीं होगा स्कूल और आंगनबाड़ी में शिक्षण कार्य
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप