पिछली सरकारें रामभक्तों पर चलाती थीं गोलियां, अब की सरकार करती है पुष्पवर्षा, सोनभद्र में बोले योगी

उत्तर प्रदेश: ₹250 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास एवं ₹514 करोड़ की 79 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम व जन विश्वास यात्रा में सम्मिलित हुए सोनभद्र में योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र में राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं 79 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा,”पहले की सरकार रामभक्तों पर गोली चलाती थी,अब की सरकार रामभक्तों पर पुष्प वर्षा करती है और राम मंदिर के भव्य निर्माण के कार्य को आगे बढ़ाने का काम करती है।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र में जन विश्वास यात्रा निकाली
सोनभद्र में UP CM ने कहा जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज़ ले ली है उन पर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का कोई असर नहीं पड़ेगा। जिन्होंने एक डोज़ लिया है वो दूसरी डोज़ जरूर लें और जिन्होंने ने एक भी नहीं ली है वो दोनों डोज़ जरूर ले ताकि हम लोग तीसरी वेव को आने से पहले ही रोक सकें।
CM के संबोधन की बातें…
वर्ष 2017 से पूर्व पर्व व त्योहारों पर दंगे होते थे।
नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा नहीं करने दी जाती थी।
रामलीला के आयोजनों को रोका जाता था।
अब सारे आयोजन बिना किसी व्यवधान के हो रहे हैं, दंगाइयों को उनकी सही जगह पहुंचा दिया गया है।
प्रदेश में विधवा व वृद्धावस्था पेंशन को दोगुना कर दिया गया है।
दिव्यांगजनों की पेंशन को बढ़ाकर प्रतिमाह ₹1,000 किया गया है।
आज कोई भी दंगाई प्रदेश में सिर नहीं उठा सकता।
आज माफियाओं की अवैध कमाई पर सरकारी बुलडोजर चल रहा है।