सत्ता के गुरुर में चूर प्रधान पति, 10 वर्षीय छात्र को मारी गोली, बच्चे की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक सनसनीखेज मामला समाने आया है। मैनपुरी थाना बेवर क्षेत्र के ग्राम मुडई में गांव की सत्ता के नशे में चूर वर्तमान प्रधान पति की दबंगई गांव में चल रही है। उसने एक दावत के दौरान शराब के नशे में की गाली गलौज विरोध करने पर ताबडतोड़ फायरिंग कर दी। वर्तमान प्रधान पति मुडई निवासी अनुपम गुप्ता ने पूर्व प्रधान सुखराम सिंह के 10 वर्षीय पुत्र सनी को अपने लाइसेंसी असलाह से गोली मार दी, जिससे 10 वर्षीय छात्र की उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई।
आपको बता दें गांव में ही रामनवमी का भंडारा चल रहा था तभी शराब के नशे में वर्तमान प्रधान पति अनुपम गुप्ता के द्वारा गाली गलौज की गई, जिसका विरोध करने पर पूर्व प्रधान के ऊपर वर्तमान प्रधान पति ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें गोली लगने से 10 वर्षीय पूर्व प्रधान के पुत्र सनी को गोली लग गई। इसके बाद आनन-फानन में बच्चे को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने प्रधान पति को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद आरोपी वर्तमान प्रधान पति अनुपम गुप्ता व परिवार के लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य चार लोग मौके से फरार हैं, जिनकी भी तलाश की जा रही है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
(मैनपुरी से सतेंद्र तिवारी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP: घर में धमाका होने से 4 लोगों की मौत, पल भर में मकान हुआ ज़मीदोज़