Power Rangers फेम जेसन डेविड फ्रैंक ने की सुसाइड !49 की उम्र में हुआ निधन

हॉलीवुड एक्टर जेसन डेविड फ्रैंक एक महान कलाकार थे । डेविड फ्रैंक अब हमारे बीच नहीं रहे । एक्टर का 49 की उम्र में निधन हो गया है । खबरें है कि एक्टर जेसन डेविड फ्रैंक ने सुसाइड की है । डेविड ने ग्रीन पावर रेंजर्स की भूमिका निभाई थी ।
उनके निधन की पुष्टि उनके रिप्रेजेंटेटिव जस्टिन हंट ने की. रिप्रेजेंटेटिव ने एक बयान में कहा कि “एक अमेजिंग शख्स जेसन का निधन हो गया है । उनकी क्षति से परिवार और करीबी लोग दुखी हैं. कृपया इस भयानक समय के दौरान उनके परिवार और दोस्तों की निजता का सम्मान करें ।” हालांकि प्रतिनिधि ने जेसन के निधन की वजह नहीं बताई है ।
जस्टिन हंट ने एक बयान में कहा कि, “जेसन अपने परिवार, दोस्तों और फैंस से बहुत प्यार करते थे । वह अब इसे हमेशा मिस करेंगे।”
आपको बता दे कि अमेरिकी एक्टर जेसन डेविड फ्रैंक मिक्स मार्शल आर्टिस्ट भी थे. ।उन्होंने ‘माइटी मॉर्फिन पावर रेंजर्स’ में टॉमी ओलिवर उर्फ ग्रीन पावर रेंजर की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता था ।