Gadar 2: पंजाब के गुरदासपुर में जलाए गए सनी देओल की ‘गदर 2’ के पोस्टर, बायकॉट की हुई मांग, जानें क्यों मचा है बवाल..

पंजाब के गुरदासपुर में हुई 'गदर 2' के बायकॉट की मांग
Gadar 2 Boycott In Gurdaspur: बॉलीवुड एक्टर और सांसद सनी देओल का उनके ही लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर में विरोध हो रहा है। यहां नाराज लोगों ने सनी देओल के खिलाफ नारेबाजी की और उनकी फिल्म ‘गदर 2’ को बायकॉट करने की अपील की और बायकॉट के पोस्टर भी लगाए हैं।
एक्टर और पंजाब के गुरदासपुर से सांसद सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। कुछ दिन पहले सनी देओल ने अमृतसर में श्री दरबार साहिब के दर पर माथा भी टेका। इसके बाद वह अटारी बॉर्डर पर अपनी फिल्म का प्रमोशन करते भी दिखाई दिए। लेकिन गुरदासपुर के इतने करीब आकर भी वो वहां नहीं पहुंचे, जिससे गुरदासपुर के लोग अपने सांसद से नाराज हो गए।
सनी देओल पर भड़के लोग
बता दें कि मंगलवार को गुरदासपुर में सनी देओल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। कुछ लोगों ने सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ के पोस्टर और उनकी फिल्म को बायकॉट करने की अपील की। सनी देओल का विरोध कर रहे अमरजोत सिंह और अमृतपाल ने कहा कि सांसद सनी देओल के लिए राजनीति एक ऐसा मंच हो सकता था जिसके जरिए वो खुद को सच्चा हीरो साबित कर सकते थे।
लापता होने के भी लगाए थे पोस्टर
अमरजोत सिंह ने कहा कि ये सनी देओल की नाकामी है। उन्होंने कहा कि लोगों ने सनी देओल पर यकीन किया और उन्होंने लोगों को धोखे में रखा और गुरदासपुर में कदम तक नहीं रखा। अमरजोत ने बताया कि उन्होंने कुछ वक्त पहले सनी देओल के लापता होने के पोस्टर भी लगाए थे, ताकि एक्टर को लोगों के गुस्से का एहसास हो। लेकिन उन्होंने कहा कि सनी देओल को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा।
सोशल मीडिया पर भी की बायकॉट की मांग
अमरजीत समेत कई नौजवानों ने सनी देओल के खिलाफ नारेबाज़ी की और शहर में ‘गदर 2’ के बहिष्कार के पोस्टर लगाए. विरोध कर रहे लोगों ने केंद्र से मांग की है कि वो कोई ऐसा कानून बनाए कि अगर कोई सेलिब्रिटी राजनीति में आता है और अपने क्षेत्र में वक्त नहीं दे पाता है तो उसकी सदस्यता रद्द कर दी जाए।

सिर्फ जमीन पर ही नहीं सनी देओल का विरोध सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला। सरदारनी नवनीत कौर नाम की एक ट्विटर यूजर ने सनी देओल की एक पिक्चर शेयर करते हुए लिखा, गदर नहीं गद्दार। इसके साथ उन्होंने बायकॉट सनी देओल हैशटैग भी लगाया।
