दिल्ली-NCR में फिर बढ़ा प्रदूषण, जहरीली हवा से हो जाएं सावधान, जानें AQI

Share

देशभर में अब मौसम का मिजाज तेजी से बदलता जा रहा है। वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की वजह से अब निचले राज्यों में भी ठंड तेजी से बढ़ती जा रही है। बात करें राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर-पूर्वी राज्यों में अब ठंड ने दस्तक दे दी है। हालांकि बढ़ते ठंड के साथ राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद ही खराब स्तर पर पहुंच चुका है। वहीं शुक्रवार सुुबह यानी की आज दिल्ली एनसीआर की हवा बेहद ही खराब श्रेणी में पहुंच सकती है। वहीं दिल्ली की AQI की बात करें तो 213 दर्ज की गई है।

पराली जलने से फिर बेकार हुई राजधानी की हवा

वहीं वायु मानक एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि वेंटिलेशन इंडेक्स और हवा की रफ्तार कम होने की वजह से प्रदूषकों को जमने में मदद मिलेगी। जिसके कारण पारा लुढ़कने से प्रदूषण का स्तर भी तेजी से बढ़ने लग जाएगा। बता दें बीते 24 घंटे में दिल्ली की हवा खराब तो एनसीआर के शहरों की हवा औसत श्रेणी में दर्ज की गई है। वहीं वायु मानक संस्था सफर इंडिया के मुताबिक पिछले 24 घंटे में उत्तर भारत में पराली जलने की वजह से दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के कई राज्यों में धूंध और जहरीली हवा लोगों को काफी परेशान कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें