Advertisement

संयुक्त किसान मोर्चा से निलंबन के बाद योगेंद्र यादव का बयान

Yogendra Yadav

Share
Advertisement

नई दिल्ली: स्वराज इंडिया पार्टी के नेता योगेंद्र यादव को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा एक महीने के लिए निलंबित किए जाने के बाद नेता ने कहा है कि वो संगठन के इस फैसले का सम्मान करते हैं।

Advertisement

उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट कर अपना बयान साझा किया।

अपने ट्विटर हैंडल से बयान साझा करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा मैं संयुक्त किसान मोर्चा के सामूहिक निर्णय का सम्मान करता हूं। इस प्रक्रिया के तहत दी गई सज़ा को सहर्ष स्वीकार करता हूं।

इस ऐतिहासिक किसान आंदोलन की सफलता के लिए मैं पहले से भी ज्यादा लगन से काम करूंगा।

गौरतलब है कि योगेंद्र यादव को लखीमपुर खीरी में हुई घटना में मारे गए बीजेपी के कार्यकर्ता शुभम मिश्रा के घर जाकर संवदेना प्रकट करने के कारण कार्यवाही के तहत निलंबित किया गया है।

निलंबन काल में योगेंद्र यादव संयुक्त किसान मोर्चा की किसी भी गतिविधि का हिस्सा नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *