Advertisement

एक्सप्रेस वे पर जंग : भाजपा ने कहा- विनाश काले ‘अखिलेश’ बुद्धि! तो अखिलेश बोले- फीता लखनऊ का और कैंची दिल्ली की

Share
Advertisement

नई दिल्ली: एक्सप्रेस वे के रनवे पर वायु सेना के फाईटर प्लेन का टच एंड गो करतब देखने को मिला। लेकिन इससे पहले ही राज्य के दो फाईटर सियासी दल , समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी , आपस में भिड़ चुके हैं। दोनों के बीच चल रहे इस जंग का मुख्य मुद्दा है – एक्सप्रेस वे पर उनकी दावेदारी । सपा का दावा है कि एक्सप्रेस वे की बुनियाद उनकी पार्टी ने रखी तो भाजपा ताल ठोंक कर कह रही है कि मोदी – योगी की जोड़ी ने शिलान्यास से लेकर लोकार्पण तक इस एक्सप्रेस वे को अंजाम तक पहुँचाया है।

Advertisement

एक्सप्रेस वे पर भाजपा की तैयारी को लेकर तंज कसते हुए समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने उद्घाटन के लिए लखनऊ से फीता मंगवाया और नयी दिल्ली से कैंची।

अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि , “ फ़ीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई ….. सपा के काम का श्रेय लेने को मची है ‘खिचम-खिंचाई’ ….. आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊवालों ने ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ की लंबाई का आँकड़ा रट लिया होगा। …… सपा ‘बहुरंगी पुष्पवर्षा’ से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी। “

दरअसल अखिलेश ने एक्सप्रेस वे के मुद्दे पर कल से ही हमला शुरू कर दिया था। अखिलेश ने दावा किया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस की परिकल्पना समाजवादियों की रही है। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस वे का शिलान्यास समाजवादी पार्टी ने की थी ।

अखिलेश ने अपने ट्वीट में कहा कि , “एक तस्वीर इतिहास के पन्नों से : जब समाजवादियों ने किया था, पूर्वांचल के आधुनिक भविष्य के मार्ग का शिलान्यास।

जिसने उप्र व पूर्वांचल के विकास का नक़्शा खींचा वो बीता कल हमारा था और अब ‘नव उप्र’ के लक्ष्य को लेकर चल रहा कल भी हमारा ही होगा…

यूपी का विकास होगा
बाइस में बदलाव होगा “

अखिलेश के इन दावों पर भला भाजपा कब तक खामोश रहती । भाजपा ने अपने उत्तर प्रदेश के ट्वीटर हैंडल से अखिलेश पर हमला बोला। भाजपा ने कहा कि जल्द ही अखिलेष ये दावा करेंगे कि राम मंदिर भी उन्होंने ही बनवाया है।

यूपी भाजपा ने अपने ट्वीट में कहा कि जिस हिसाब से कागजी एक्सप्रेसवे का झूठा ढोल अखिलेश यादव पीट रहे हैं, उनका अगला ट्वीट होगा कि “राम मंदिर भी समाजवादी पार्टी की सरकार ने बनवाया है।”

यह क्रेडिट भी ले ही लीजिए अखिलेश जी..जब इतना झूठ बोल दिए तो एक झूठ और सही…

जंग यही तक नहीं थमा । एक दूसरे ट्वीट में यूपी भाजपा ने कहा कि अखिलेश का एक्सप्रेस वे महज कागजी था जबकि हमने उसे अमली जामा पहनाया।

https://twitter.com/BJP4UP/status/1460468019524554754?s=20

भाजपा ने कहा कि अखिलेश कागज पर बना रहे थे एक्सप्रेसवे
हमने धरातल पर उतारा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे

इसके बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने भी मोर्चा खेल दिया। उन्होंने पूछा है कि अखिलेश , आप दुखी क्यों है …

केशव प्रसाद मौर्या ने पूछा कि श्री अखिलेश यादव प्रदेश के विकास से ख़ुशी होने की जगह दुःखी हो गये.पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उद्घाटन के लिए बधाई देते तो कद बढ़ता आपने सपा को 2017 से छोटा कर लिया है ।

मौर्या के इस ट्वीट पर यूपी भाजपा ने अपनी एक संक्षिप्त प्रतिक्रिया दी — विनाश काले ‘अखिलेश’ बुद्धि!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *