Uttarakhand:कबड्डी के मैदान में उतरे सीएम धामी, जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में खेली कबड्डी

हरिद्वार में 48 वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में देश के कई राज्यों की टीम हिस्सा ले रही हैं। मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों का देवभूमि में स्वागत किया।खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए सीएम खुद खेल मैदान में पहुंचे और उन्होंने खिलाड़ियों के साथ कबड्डी खेली। मुख्यमंत्री को अपने बीच खेल मैदान में देख प्रतियोगी उत्साहित नजर आए।मुख्यमंत्री ने कहा कि पवित्र गंगा के किनारे हरिद्वार की भूमि पर इस प्रतियोगिता में शामिल होना खिलाड़ियों के लिए अनूठा अनुभव रहेगा। सीएम ने कहा कि खेल से हमें सकारात्मक ऊर्जा मिलती है जो दूसरों को भी प्रेरित करती है।
सीएम ने कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश सरकार ‘खेलेंगे भी, जीतेंगे भी’ के मंत्र के साथ युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रही है। सीएम ने वायदा किया कि खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार के ये प्रयास लगातार जारी रहेंगे।