यूपी चुनाव 2022: सुबह 11 बजे तक 20.03 प्रतिशत मतदान, जानें कहां कितनी हुई वोटिंग

उत्तर प्रदेश की 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग 10 फरवरी को शुरू हो गई है। पहले चरण में 623 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। इस बार चुनाव आयोग ने वोटिंग की अवधि सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक कर दिया है। चुनाव आयोग ने कोरोना के चलते यह फैसला लिया है।
पहले चरण के मतदान के दौरान सुबह 9 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत सामने आया था। पहले चरण में सुबह 9 बजे तक औसत 8 फीसदी मतदान हुआ था। सुबह 9 बजे तक मेरठ में सबसे ज्यादा 9 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि गाजियाबाद में सबसे कम 8 फीसदी मतदान हुआ था।
ताजा अपडेट
11 बजे तक कुल 20.03 प्रतिशत मतदान हो गया। शामली में सर्वाधिक 22.83 प्रतिशत वोट पड़े हैं तो सबसे कम 17.91 प्रतिशत मतदान अलीगढ़ में हुआ है। नौ से 11 बजे से बीच में आगरा में 20.30, अलीगढ़ में 19.91, बागपत में 22.30, बुलंदशहर में 21.34, गौतमबुद्धनगर में 19.23, गाजियाबाद में 18.24, हापुड़ में 22.80, मथुरा में 20.73, मेरठ में 18.54, मुजफ्फरनगर में 22.65 तथा शामली में 22.83 प्रतिशत मतदान हो गया था।



सुबह 9 बजे तक का मतदान
- मथुरा में 8.36 फीसदी
- हापुड़ में 8.16 फीसदी मतदान
- मेरठ में 9 फीसदी मतदान
- बुलन्दशहर में 7.34 फीसदी मतदान
- बागपत 8.2 फीसदी मतदान
- गाज़ियाबाद 8 फीसदी मतदान
- आगरा 8.1 फीसदी मतदान
- मथुरा 8.36 फीसदी वोटिंग
टिकैत बोले- सीएम योगी पर हिंदू मुस्लिम करने का दवाब
किसान नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सीएम योगी हिंदू मुस्लिम करने का दबाव है। संघ ने ऐसा करने के लिए दबाव बनाया है। उन्होंने कहा कि इनके अंदर की अपनी रिपोर्ट है कि इन्हें 140 सीटें आ रही हैं अब कुछ बढ़ाने में लगे हुए हैं। 140 से 165 के बीच में बीजेपी को सीट आएगी, यह इनकी अपनी रिपोर्ट है। लेकिन अब भी यही कोशिश में लगे हुए हैं कि बस सत्ता नहीं जानी चाहिए किसी भी तरह।