UP Election 2022: दूर हुए शिकवे गिले, चाचा भतीजे में गठबंधन हुआ तय

akhilesh with shivpal yadav
यूपी चुनाव से पहली सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी चुनावी बिसात बिछा रही है. ऐसे में फिर से चाचा शिवपाल यादव और अखिलेश यादव फिर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. बता दे कि, गुरूवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव से घर पर मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच चुनाव को लेकर गठबंधन तय हो गया है.
गठबंधन हुआ तय
गुरूवार को अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल के साथ घर पर एक मुलाकात की. बताय़ा जा रहा है कि अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल के पैर छुए. जिसके बाद चाचा ने भावुक होते उन्हें गले से लगा लिया. बाद में मुलाकात के एक फोटो शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि दोनों के बीच गठबंधन तय हो गया है. क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है.
अकेले हुई मुलाकात
बता दे, इस दौरान अखिलेश यादव अकेले चाचा शिवपाल यादव से मिलने पहुंचे. घर पर चाचा शिवपाल के अलावा उनका पूरा परिवार मौजूद रहा. इस बीच गठबंधन भी तय हो गया. साल 2018 में यूपी के सबसे बड़े सियासी परिवार में से एक समाजवादी में फूट पड़ गई थी. जिसके बाद अखिलेश यादव ने अपनी अलग पार्टी बनाई थी.