आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन, पूरे जोश से वोटिंग करें और रिकॉर्ड बनाएं- पीएम मोदी

7th Phase Election in UP: उत्तर प्रदेश में आज (7 मार्च 2022) 7वें और अंतिम चरण के तरह वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से वोटिंग में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए लोगों के अंदर उत्साह भरने की कोशिश की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।’
विकास की यात्रा को जारी रखने को करें वोट- अमित शाह
गृहमंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने भी लोगों से वोटिंग में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने और वोट करने की अपील की है। उन्होंने लिखा, ‘आज उत्तर प्रदेश में सातवें व अंतिम चरण का चुनाव है, मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि उत्तर प्रदेश में लोक कल्याण व विकास की यात्रा को अनवरत जारी रखने हेतु अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के समृद्ध व सुरक्षित भविष्य का आधार है।’
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र का ये महापर्व अपने आखिरी पड़ाव पर है और आखिरी चरण के तहत 54 सीटों पर आज मतदान होना है।’ I
उन्होंने कहा, ‘आप सभी से मेरी अपील है कि हर बार की तरह इस बार भी एक ईमानदार, भ्रष्टाचारमुक्त और सशक्त सरकार बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें।’
बता दें कि सातवें चरण में 2.06 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और इनमें 1.09 करोड़ पुरुष, 97.08 लाख महिला मतदाता हैं। इसके अलावा सातवें और अंतिम चरण में 1027 ट्रांसजेंडर मतदाता भी हैं।
अंतिम चरण में 54 विधासभा क्षेत्रों में 613 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 75 महिला प्रत्याशी भी हैं। 54 सीटों में से 11 सीट अनुसूचित जाति के लिए और दो सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है।