Advertisement

राज्यपाल पद को लेकर तृणमूल सांसद सौगत रॉय ने RSS और BJP को घेरा

Saugata Roy
Share
Advertisement

पश्चिम बंंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच की तकरार काफी वक्त से जारी है। अब TMC के सांसद सौगत राय ने मोदी सरकार को जगदीप धनखड़ को लेकर सवाल उठाए हैं।

Advertisement

लोकसभा में सौगत राय ने कहा, केंद्र राज्यपाल को राज्यों पर थोपती क्यों है। अगर उन्हें आरएसएस के लोगों को पुरस्कृत करना है, तो वे बेशक कर सकते हैं। उन्होंने कहा- तमिलनाडु के गवर्नर वहां के मंत्रियों का अपमान करते हैं। महाराष्ट्र में गवर्नर वहां की सरकार को डिस्टर्ब कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में हमें ऐसा गवर्नर मिला है, जो हर दिन ट्वीट करते हैं।

पार्टी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सौगत रॉय के भाषण का वीडियो ट्वीट किया है।

कुछ दिन पहले सीएम बनर्जी ने राज्यपाल पर ट्वीटस् करके अधिकारियों का धमका कर परेशान करने का आरोप लगाते हुए उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया था।

यहां भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को Twitter पर किया ब्लॉक

यहां भी पढ़ें: ममता बनर्जी के ट्विटर ब्लॉक करने के आरोपों की वजह पर आया जगदीप धनखड़ का जवाब

बुधवार को खुद राज्यपाल ने सीएम के आरोपों का खंडन करते हुए कहा थी कि ये बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण और लोकतंत्र के लिए चुनौती भी है कि मीडिया कभी भी ममता बनर्जी से सवाल नहीं करता है।

उन्होंने मुझपर जो भी आरोप लगाए हैं, उनका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है। मैने कोई ट्वीट नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *