Advertisement

पंचायत चुनाव में TMC की आंधी, मोदी के 3 मंत्री नहीं बचा पाए अपने ही गढ़

Share
Advertisement

पंचायत चुनाव नतीजों से जो ख़बर आ रही है उसके मुताबीक ये संकेत मिल रहा है कि टीएमसी ने बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों निशिथ प्रमाणिक, जॉन बारला और शांतनु ठाकुर के गृह क्षेत्रों में कमियां उजागर कर दी हैं। हता दें कि बीजेपी राज्य के विपक्षी नेता सुवेंदु अधिकारी के गृह क्षेत्र नंदीग्राम में ही बीजेपी बढ़त हासिल कर पाई। चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार तृणमूल कांग्रेस ने जिला परिषद की कुल 928 सीट में से 880 अपने नाम कर ली है। वहीं बीजेपी ने 31 सीटों पर जीत हासिल की। कांग्रेस और वाम गठबंधन ने 15 सीट जीतीं और बाकी दो सीट अन्य उम्मीदवारों ने जीती। SEC के मुताबिक, TMC ने 63,229 ग्राम पंचायत सीट में से 35 हजार से अधिक पर जीत दर्ज कर ली है।

Advertisement

जॉन बारला के गृह क्षेत्र की बात करें तो लखीपारा चाय बागान क्षेत्र में बीजेपी हार गई। पार्टी सभी पांच ग्राम पंचायत सीटें हार गई। वहीं बारला ने दावा किया कि स्ट्रांगरूम में रखे जाने के बाद मतपेटियां बदल दी गईं। बारला का निर्वाचन क्षेत्र अलीपुरद्वार 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद से भाजपा का गढ़ रहा है।

बीजेपी ठाकुरनगर के मटुआ बेल्ट में भी हार गई। बोनगांव सांसद और केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर का क्षेत्र है। शांतनु और उनके भाई सुब्रत ठाकुर, बीजेपी के गायघाटा विधायक, गायघाटा ब्लॉक के इच्छापुर ग्राम पंचायत  में रहते हैं। इच्छापुर में TMC उम्मीदवार रीता मंडल अपनी पकड़ बनाए रखने में कामयाब रहीं। वहीं बोनगांव उपमंडल में टीएमसी ने 34 पंचायतें जीतीं, जबकि बीजेपी को चार पंचायतें ही मिलीं।

मिली जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री निसिथ प्रमाणिक के गढ़ कूचबिहार में बुधवार देर रात तक बीजेपी टीएमसी से काफी पीछे चल रही थी। 2,507 ग्राम पंचायत सीटों में से टीएमसी ने 1,834 सीटें हासिल कीं और बीजेपी 615 सीटें हासिल करने में सफल रही। 383 पंचायत समिति सीटों में से टीएमसी ने 301 सीटें हासिल कीं, जबकि बीजेपी ने 81 पर अपना कब्जा बरकरार रखा। 34 जिला परिषदों में से 32 टीएमसी के पास गईं, जबकि बीजेपी को केवल दो सीटें मिलीं।

इसी बीच तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने ट्वीट किया, ‘वे नंदीग्राम में 1956 वोटों से बढ़त की कहानियां सुनाते थे। वही जिला परिषद में बीजेपी टीएमसी से 10,457 वोटों से पीछे चल रही है।’

ये भी पढ़ें:यमुना के जलस्तर को लेकर CM केजरीवाल की दिल्लीवालों से अपील, कहा – एक दूसरे की मदद करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *