Advertisement

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी में होगा बड़ा बदलाव, जानें किसे मिलेगी एंट्री

Share
Advertisement

लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस कार्य समिति में बड़ा फेरबदल हो सकता है। मौजूदा सीडब्ल्यूसी में 25 स्थायी सदस्यों के अलावा कई विशेष आमंत्रितों और महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस जैसे फ्रंटल संगठनों के प्रमुख भी शामिल हैं। इस साल फरवरी में रायपुर में आयोजित कांग्रेस के पूर्ण सत्र के दौरान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सीडब्ल्यूसी के सदस्यों का चुनाव कराने के बजाय उन्हें नामित करने के लिए अधिकृत किया गया था

Advertisement

कांग्रेस ने अपनी कार्य समिति में एससी, एसटी, ओबीसी, महिलाओं, युवाओं और अल्पसंख्यकों के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए अपने संविधान में संशोधन किया था। पार्टी ने सीडब्ल्यूसी सदस्यों की संख्या भी 25 से बढ़ाकर 35 कर दी थी। तो वहीं कई वरिष्ठ नेताओ का कहना है कि बीमारी कांग्रेस कार्यसमिति में नई ऑक्सीजन भरने के लिए नई प्रतिभाओं को लाया जाना चाहिए। सूत्रों के अनुसार सीडब्ल्यूसी में एंट्री के लिए रमेश चेन्निथला, राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन, पूर्व दलित कांग्रेस प्रमुख नितिन राउत, एवं कई अन्य वरिष्ठ लोगों ने सहाय के नामों की चर्चा सबसे तेज है।

सूत्रों के अनुसार समिति में उन लोगों को लाने पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, जिनके पास चुनाव लड़ने का व्यावहारिक अनुभव है। कांग्रेस का मानना है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में सहयोगी दलों के साथ बेहतर समन्वय और बीजेपी को टक्कर देने के लिए जमीनी हकीकत को समझने वाले लोगों की जरूरत होगी। पार्टी के संशोधित संविधान के अनुसार, कांग्रेस की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था में अब पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रमुख शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *