कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता का झलका दर्द, पार्टी की खोली पोल

कांग्रेस पार्टी में इन दिनों सियासी तनातनी साफ देख रही है। एक तरफ तो अध्यक्ष पद को लेकर इतनी तनातनी देखने को मिल रही है उधर राहुल गांधी ट्वारा शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा पर भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई। आज एक बार फिर कांग्रेस पार्टी के अंदर चल रही भीतरघात खुलकर सामने आ गई है।
डॉ. कर्ण सिंह ने कहीं बड़ी बातें
पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. कर्ण सिंह ने कहा कि, ‘पार्टी की ओर से यात्रा में शामिल होने के लिए कोई न्योता नहीं आया है मैं पिछले कुछ वर्षों से पार्टी से अलग हूं और पार्टी की किसी कमेटी में भी नहीं हूं।
इसी कड़ी में उन्होंने ये भी कहा कि,’ मुझे भारत जोड़ो के लिए कोई न्योता नहीं आया है, कई वर्षों से मैं अलग ही हूं। ना तो किसी कमेटी में हूं और ना ही कोई हमारी राय लेता है। मैं अपना कार्य करता रहता हूं। कांग्रेस के साथ संबंध अब दूरी का हो गया है। हालांकि सारी उम्र मैं पार्टी में रहा हूं, लेकिन अब उन्हें मेरी आवश्यकता नहीं लगती है। मैंने दुनिया में बहुत कुछ देखा है, इसलिए कोई दुख नहीं होता है। कांग्रेस के माध्यम से मुझे बहुत कुछ मिला है। लेकिन एक समय आता है जब लोग समझते हैं कि आवश्यकता नहीं है’।