पंजाब का अगला CM जनता तय करेगी, हाई कमान नहीं- सिद्धू

Navjot Singh Sidhu/ ANI
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि पंजाब का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ये पंजाब की जनता तय करेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने पंजाबी में कहा आपसे किसने कहा कि हाई कमान सीएम बनाएगा, पंजाब के लोग तय करेंगे कि कौन सीएम होगा। पंजाब का सीएम और एमएलए बनने का फैसला केवल पंजाब की जनता करेगी।
पंजाब में वोटिंग 14 फरवरी को होगी और 10 मार्च को वोटो की गिनती होगी।
फिलहाल चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के मुख्यमंत्री हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद उन्हें ये पदभार सौंपा गया था। इसके बाद कैप्टन ने बीजेपी के साथ गठबंधन में नई पार्टी बनाई है।