Advertisement

कौन हैं गुजरात की MLA और Ravindra Jadeja की पत्नी Rivaba Jadeja?

Credits: Google

Share
Advertisement

भारत के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यादगार वापसी की है। आपको बता दें कि उन्होंने नागपुर (Nagpur) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट हासिल किए है। साथ ही उन्होंने अपने बल्ले से 70 रन की शानदार पारी खेली है। जानकारी के लिए बता दें कि लगभग छह महीने के बाद जडेजा का ये पहला मैच था। 2022 में जडेजा को चोट के कारण खेल से दूर रहना पड़ा था। इस दौरान जडेजा प्रोफेशनल लाइफ़ में एक्टिव नहीं थे लेकिन वो अपनी पत्नी रीवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) के साथ उनके चुनावी सफ़र में कदम-कदम पर साथ खड़े दिखाई दिए थे। हम आपको रीवाबा के बारे में कुछ ख़ास जानकारी देते हैं, तो आपने पहले नहीं सुनी होगी।

Advertisement

कौन हैं Ravindra Jadeja की पत्नी रीवाबा जडेजा?

आपको बता दें कि रीवाबा और रवींद्र जडेजा शादी के बंधन में बंधने से पहले दोस्त हुआ करते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जडेजा की बहन नैना (Naina) रीवाबा की दोस्त थीं। इसी कारण से जडेजा और रीवाबा भी मिलने लगे थे। वो अच्छे दोस्त बने और उन्होंने आखिरकार 2016 में शादी कर ली थी।

शादी के एक साल बाद, 8 जून, 2017 को जडेजा और रीवाबा के घर एक नन्ही सी बच्ची का जन्म हुआ था। आपको बता दें कि जडेजा और रीवाबा ने माता-पिता बनने के बाद, अपनी बेटी का नाम निध्याना (Nidhyana Jadeja) रखा था।

रीवाबा जडेजा के परिवार के बारे में पढ़ें

जानकारी के अनुसार, रीवाबा का जन्म 2 नवंबर 1990 को हरदेव सिंह सोलंकी (Hardev Singh Solanki) और प्रफुल्लबा सोलंकी (Prafullaba Solanki) के परिवार में हुआ था। उस समय रीवाबा के पिता एक बिजनेसमैन थे, जबकि मां भारतीय रेलवे की कर्मचारी थीं। रीवाबा ने राजकोट (Rajkot) में आत्मीय प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान (Atmiya Institute of Technology and Science) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering) में अपनी डिग्री पूरी की है।

रीवाबा का सियासी सफ़र 

हाल ही में पिछले साल रीवाबा जडेजा ने भाजपा के टिकट पर 2022 गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ा था। आपको बता दें कि उन्होंने जामनगर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र (Jamnagar North constituency) में जीत का परचम लहराया था। उन्होंने विधायक बनने के लिए आप के करशनभाई करमूर (Karshanbhai Karmur) को 88,835 मतों से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *