Advertisement

Rajyasabha Election 2022 LIVE: राज्यसभा के लिए वोटिंग जारी, कई सीटों पर दिलचस्प हुआ मुकाबला

Share

Rajyasabha Election 2022: राज्यसभा चुनाव के लिए चार राज्यों में वोटिंग जारी है. चार राज्यों की 16 सीटों पर मतदान हो रहा है. हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक में यह चुनाव चल रहा है.

Share
Advertisement

Rajyasabha Election 2022: राज्यसभा चुनाव के लिए चार राज्यों में वोटिंग जारी है. चार राज्यों की 16 सीटों पर मतदान हो रहा है. हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक में यह चुनाव चल रहा है. वोटिंग की शुरुआत के साथ ही हलचल तेज है. राजस्थान के CM Ashok Gehlot सीएम गहलोत ने कहा है कि BJP बीजेपी ने बिना वजह यह चुनाव करवाया है. वहीं महाराष्ट्र में सहयोगी दल शिवसेना और NCP भिड़ गए हैं.

Advertisement

पार्टियों ने ताकत से ज्यादा उतारे प्रत्याशी

बता दे कि, सभी राज्यों में पार्टियों ने विधानसभा Assembly में उनकी विधायी ताकत की तुलना से ज्यादा उम्मीदवार उतारे हैं. इसी वजह से पूरे चुनाव के दौरान हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका जताई जाती रही. कांग्रेस ने राजस्थान Rajasthan और हरियाणा Haryana के विधायकों को एकजुट करके रिसॉर्ट में भी रखा था.

शिवसेना भड़की

महाराष्ट्र में नवाब मलिक Nawab Malik और अनिल देशमुख Anil Deshmuhk दोनों जेल में बंद हैं. उनको राज्यसभा चुनाव में वोटिंग का अधिकार नहीं मिला है. इसपर शिवसेना Maharashtra Shivsena ने हमला बोला है. संजय राउत Sanjay Raut ने कहा कि नवाब मलिक और अनिल देशमुख को संविधान ने अधिकार दिया है कि वो विधानसभा में अपना वोट दें. अभी वे दोषी साबित नहीं हुए हैं, मामला चल रहा है.

अशोक गहलोत ने डाला वोट

वहीं, CM of Rajasthan अशोक गहलोत ने वोट डालने के बाद कहा कि हम तीनों सीटें जीत रहे हैं. बीजेपी ने जिस प्रकार से दूसरा उम्मीदवार खड़ा किया, उसको उनकी पार्टी के विधायकों ने ही लाइक नहीं किया. अनावश्यक हॉर्स ट्रेडिंग से दूसरा उम्मीदवार जीतने की क्या तुक थी ? बीजेपी ने अनावश्क चुनाव करवा दिए, वरना चारों सीटें, 3 हमारी, 1 बीजेपी की आराम से जीती जाती. पता नहीं बीजेपी क्या करना चाहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *