Advertisement

Rajnath Singh: रक्षा मंत्री की दहाड़, भारत में ही बनाया जाएगा हथियार और गोला बारुद

rajnath singh

rajnath singh

Share
Advertisement

शनिवार को केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अब भारत में ही हथियार और गोला बारुद बनाया जाएगा. भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि अमेरिका, रूस और फ्रांस सहित दुनिया के ज्यादातर देश भारत के मित्र हैं. उन्होंने कहा, भारत ने उन्हें स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय सशस्त्र बलों के लिए आवश्यक ‘सैन्य हार्डवेयर’ का उत्पादन देश में करना होगा.

Advertisement

सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाए जाएंगे हथियार- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री का कहना है कि, हमने हर मित्र देश से कहा है कि हम देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत में ही सैन्य मंच, हथियार और गोला-बारूद का उत्पादन करना चाहते हैं. कई अन्य सहयोगी देशों को स्पष्ट रूप से बता दिया है कि कई सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा आवश्यक सैन्य मंच और उपकरण देश में ही निर्मित किए जाएंगे. राजनाथ सिंह ने क्षेत्रीय भू-राजनीतिक गतिविधियों का जिक्र करते हुए कहा कि ईश्वर ने भारत को कुछ ऐसे पड़ोसी दिए हैं, जो इसकी उन्नति को देखकर अच्छा महसूस नहीं करते हैं.

भारत में होगा ‘एक इंजन’ का उत्पादन

रक्षा मंत्री ने कहा कि सैन्य उपकरण बनाने वाले देशों को संदेश दिया गया है- कम मेक इन इंडिया, कम मेक फर इंडिया और कम मेक फर द व‌र्ल्ड. एक उदाहरण देते हुए राजनाथ ने कहा कि शुक्रवार को फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले के साथ बातचीत के बाद यह सहमति बनी थी कि एक प्रमुख फ्रांसीसी कंपनी रणनीतिक साझेदारी मॉडल के तहत एक भारतीय कंपनी के साथ मिलकर भारत में ‘एक इंजन’ का उत्पादन करेगी. हालांकि उन्होंने इस संबंध में विस्तार से नहीं बताया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *