Advertisement

OMICRON VARIANT: कर्नाटक में कोरोना विस्फोट, 33 नए केस मिले, 5 omicron संक्रमित

OMICRON

OMICRON

Share
Advertisement

कर्नाटर में शनिवार को कोरोना का विस्फोट देखने को मिला है. दो शिक्षण संस्थानों में कोरोना के 33 नए केस देखने को मिले है. एक शिक्षण संस्थान में 19 और दूसरे शिक्षण संस्थान में 14 केस मिले है. इसमें चिंता की बात यह है कि 5 ओमिक्रॉन संक्रमित भी मिले है. इसके अलावा यूके से आया एक शख्स ओमिक्रॉन पॉजिटिव निकल गया है.

Advertisement

ओमिक्रॉन ने बजाई खतरे की घंटी

एक साथ एक जगह पर इतने केस मिलने से राज्य में खतरे की घंटी बज गई है. जिसको लेकर सरकार ने तुरंत एक्शन लिया है लेकिन, राज्य सरकार के लिए अब कोरोना चनौती बन गया है. देश में ओमिक्रॉन पहले ही शतक लगा चुका है. दर्जन से ज्यादा राज्यों में दस्तक दे चुका है. अब तीसरी लहर का भी डर सताने लगा है.

साल के शुरूआत में आ सकती है तीसरी लहर

बताया जा रहा है कि साल की शुरूआत में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. ओमिक्न डेल्टा की तुलना में ज्यादा संक्रामक है. हांगकांग यूनिवर्सिटी ने तो इसे 70 प्रतिशत तक ज्यादा संक्रामक मान लिया है. WHO भी कह रहा है कि ओमिक्रॉन की वजह से मामले हर 1.5 दिनों में डबल होते दिख रहै हैं. जहां पर कम्युनिटी ट्रांसमिशन हुआ है, उन जगहों पर और ज्यादा तेजी से फैलता दिख रहा है. ब्रिटेन में भी अब मामले बहुत तेजी से बढ़ते दिख रहे है. हालांकि अभी कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कोई दावा नहीं किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *